आसाराम बापू के आश्रम में मिला चार दिन से लापता युवती का शव

आसाराम बापू के आश्रम में मिला चार दिन से लापता युवती का शव

गोंडा। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेमौर गांव के पास आसाराम आश्रम के अंदर खड़ी एक कार में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती बीते 4 दिनों से लापता थी। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के बाद शव को छुपाने …

गोंडा। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेमौर गांव के पास आसाराम आश्रम के अंदर खड़ी एक कार में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती बीते 4 दिनों से लापता थी। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने हत्या के बाद शव को छुपाने की आशंका जताई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कार के अंदर से दुर्गंध आने पर आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसके अंदर से शव बरामद मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से हत्या कर शव छिपाए जाने का मामला लग रहा है।

पढ़ें- बहराइच: किसान डिग्री कॉलेज से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, MLC चुनाव के लिये बनाए गए 20 बूथ