गाज़ियाबाद : सोशल मीडिया पर युवती को दी गाली, जवाब में छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

गाज़ियाबाद : सोशल मीडिया पर युवती को दी गाली, जवाब में छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

गाजियाबाद, अमृत विचार। सोशल मीडिया आपस में संग्राम का नया अखाड़ा बनता जा रहा है। आभासी दुनिया में किसी को लेकर कुछ भी कहने की पूरी आज़ादी है लेकिन ये आज़ादी उस समय भारी पड़ गयी जब मामला एक युवती से जुड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार एक युवती की इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया में …

गाजियाबाद, अमृत विचार। सोशल मीडिया आपस में संग्राम का नया अखाड़ा बनता जा रहा है। आभासी दुनिया में किसी को लेकर कुछ भी कहने की पूरी आज़ादी है लेकिन ये आज़ादी उस समय भारी पड़ गयी जब मामला एक युवती से जुड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार एक युवती की इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया में एक छात्र के गाली लिखने पर उसके और दोस्त के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इंस्टाग्राम पर ही एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने के बाद दोनों साथियों को लेकर दूधेश्वर नाथ चौकी के सामने पहुंचे और चाकू-छुरे से हमला किया। इसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गुट फरार हो गए।

इंस्टाग्राम पर युवती के दोस्त दोनों छात्र 11वीं में पढ़ते हैं। एक घूकना और दूसरा कैला भट्ठा का है। कैलाभट्ठा के छात्र ने युवती की इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया में गाली लिख दी। घूकना के छात्र ने इस पर उसे देख लेने की धमकी दी। जवाब में उसने ललकारते हुए कहा कि दम है तो घंटाघर रामलीला मैदान आ जा। घूकना के छात्र ने कहा, तू जस्सीपुरा आकर दिखा दे।

दोनों दोपहर को साथी लेकर चौकी के सामने जस्सीपुरा पहुंच गए। घूकना के छात्र के साथ 10-15 साथी थी जबकि कैलाभट्ठा वाले के साथ पांच-छह। चौकी के सामने दोनों गुट भिड़ गए। कैलाभट्ठा के रेहान और राकिब पर चाकू -छुरे से हमले किए गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथी मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एमएमजी जिला अस्पताल पहुंचाया।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छात्रों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाया गया है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : असल जिंदगी के विलेन सोशल मीडिया पर हीरो…जानें कौन है ये लोग