गौतमबुद्ध नगर: पुलिस से एनकाउंटर में बावरिया गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बावरिया गैंग के कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, अंधेरे का फायदा उठा कर दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस और अपराधियों के बीच …
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बावरिया गैंग के कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, अंधेरे का फायदा उठा कर दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस और अपराधियों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली जेवर पुलिस को सूचना मिली कि किशोरपुर गांव की पुलिया के पास नहर पटरी पर स्थित आम के बाग में कुछ बदमाश डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि, भागने में दो सफल रहे। पुलिस ने घायल सुबोध और रेशू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: यूपी में 11 प्रशिक्षु आईपीएस को मिली तैनाती