गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर तक बनेगा फोरलेन, पीएम मोदी कर सकते हैं शिलान्यास

गोरखपुर। गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर के सोनौली बाईपास तक 79.54 किमी लंबाई का फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसको लेकर नितिन गडकरी ने 2555.50 करोड़ का बजट के लिए स्वीकृत कर दिया है। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व इस फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हो सकता है। …
गोरखपुर। गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर के सोनौली बाईपास तक 79.54 किमी लंबाई का फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसको लेकर नितिन गडकरी ने 2555.50 करोड़ का बजट के लिए स्वीकृत कर दिया है।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व इस फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हो सकता है। वहीं ये शिलान्याश पीएम कर सकते हैं।
बता दें कि एनएचएआई ने जंगल कौड़िया से सोनौली बाईपास तक फोरलेन का टेंडर पहले ही जारी कर चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी तक इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सीएम योगी ने पीएम मोदी की ओर से हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के लोकार्पण समारोह में कहा था कि जल्द ही गोरखपुर सोनौली राजमार्ग को भी फोरलेन बनाया जाएगा।
पढ़ें: बरेली में क्रिसमस: समाज की भलाई के लिए की विशेष प्रर्थाना, यीशु के जन्मदिन पर जमकर मनाई खुशियां
सीएम योगी की पहल पर गोरखपुर के जंगल कौड़िया से लेकर सोनौली बाईपास तक करीब 79.54 किलोमीटर लंबाई में सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिली थी। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत इस धनराशि में सड़क निर्माण समेत भूमि अधिग्रहण का भी खर्च शामिल है।
जानें कितने हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण…
फोरलेन निर्माण के लिए गोरखपुर के सदर और कैम्पियरगंज में 150 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। वहीं, महराजगंज जिले के फरेंदा और नौतनवा तहसील में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गडकरी ने किया ट्वीट…
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश राज्य में 79.54 किमी लंबाई के NH-29E के सोनौली-गोरखपुर खंड के 4- लेनिंग को HAM के तहत ₹ 2555.50 करोड़ के बजट परिव्यय के साथ स्वीकृत किया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य में 79.54 किमी लंबाई के NH-29E के सोनौली-गोरखपुर खंड के 4- लेनिंग को HAM के तहत ₹ 2555.50 करोड़ के बजट परिव्यय के साथ स्वीकृत किया गया है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @myogiadityanath @kpmaurya1 @mppchaudhary @ravikishann
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 24, 2021