बरेली: घर में सो रहे चार माह के बच्चे की सांप काटने से मौत
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में घर में सो रहे चार महीने के बच्चे को सांप ने काट लिया। इलाज के लिए उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला रामपुर के थाना …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में घर में सो रहे चार महीने के बच्चे को सांप ने काट लिया। इलाज के लिए उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला रामपुर के थाना खजुरिया के रहने वाले कन्हैया लाल बिथरी चैनपुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी सुनीता ने बताया कि चार महीने का बेटा मोहित घर में सो रहा था, तभी अचानक बुधवार देर रात उसे सांप ने काट लिया।
हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : बहराइच: युवक को सांप ने काटा तो पॉलिथीन में बंद कर पहुंच गया अस्पताल