पूर्व CM येदियुरप्पा का हिंदू संगठनों से आग्रह, मुसलमानों को शांति और सम्मान के साथ जीने दें

पूर्व CM येदियुरप्पा का हिंदू संगठनों से आग्रह, मुसलमानों को शांति और सम्मान के साथ जीने दें

बेंगलुरु। पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक में बढ़ती सांप्रदायिकता पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को सम्मान और शांति के साथ जीने दिया जाए। येदियुरप्पा से पहले कर्नाटक में बीजेपी के दो नेता भी इस पर सवाल उठा चुके हैं। हिंदू संगठनों की तरफ से कर्नाटक में …

बेंगलुरु। पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक में बढ़ती सांप्रदायिकता पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को सम्मान और शांति के साथ जीने दिया जाए। येदियुरप्पा से पहले कर्नाटक में बीजेपी के दो नेता भी इस पर सवाल उठा चुके हैं। हिंदू संगठनों की तरफ से कर्नाटक में मुसलमानों और उनके व्यवसायों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को लेकर सरकार लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है।

धारवाड़ में मंदिरों के सामने मुस्लिमों के फलों के ठेले तोड़ने के आरोप में श्रीराम सेना से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने हिंदू संगठनों से आग्रह करते हुए कहा कि वे ऐसी हरकतें ना करें और मुसलमानों को शांति और सम्मान के साथ जीने दें। उन्होंने सोमवार (11 अप्रैल) को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि हिंदू और मुसलमान ऐसे रहें जैसे एक मां के दो बच्चे साथ-साथ रहते हैं।

ये भी पढ़ें- सीबीआई ने कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में पुलिस अधिकारियों से की पूछताछ