लखनऊ में अभाविप ने निकाला मार्च, कहा- शिक्षण संस्थानों में जबरन धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं…

लखनऊ। देश में अवैध मतांतरण का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के तंजावर में छात्रा के स्थानीय स्कूल प्रशासन द्वारा अवैध मतांतरण के दबाव में की गई आत्महत्या की घटना को लेकर राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय से परिवर्तन चौक तक मार्च …
लखनऊ। देश में अवैध मतांतरण का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के तंजावर में छात्रा के स्थानीय स्कूल प्रशासन द्वारा अवैध मतांतरण के दबाव में की गई आत्महत्या की घटना को लेकर राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय से परिवर्तन चौक तक मार्च निकाला। इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लखनऊ प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी ने मांग की कि स्कूल प्रशासन और मतांतरण गिरोह में शामिल सभी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले।
हाईस्कूल की छात्रा लावण्या ने कर ली थी आत्महत्या
विरोध प्रदर्शन के दौरान अभाविप अवध प्रांत के प्रांत मंत्री आकाश पटेल ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हार्ट्स हाईस्कूल की छात्रा लावण्या ने स्कूल में ही कार्यरत रैक्लाइन मैरी और सगाया मैरी से मिले जबरन ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन के असहनीय यातना के कारण आत्महत्या कर ली और इसी संबंध में आज अभाविप ने देश भर में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा है।
धर्म परिवर्तन कराने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई: तूलिका
अभाविप की प्रान्त छात्रा प्रमुख तूलिका श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा को माध्यम बनाकर धर्मपरिवर्तन कराने वाले व्यक्तियों संस्थानों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। जिससे समाज में उचित सन्देश के साथ भयमुक्त वातावरण बन सके।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सलोनी शुक्ला ने कहा की तमिलनाडु में अवैध धर्मांतरण की घटना चिंतित करने वाली है। शिक्षा संस्थानों में जहां पर छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं वहां पर अवैध धर्मांतरण जैसी घटनाएं स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। अभाविप कठोरतम कार्रवाई की मांग करता है।
साथ ही साथ अभाविप लखनऊ महानगर के महानगर मंत्री सिद्धार्थ शाही ने कहा कि तंजावर की नाबालिग छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और काफी संवेदनशील है अवैध धर्मांतरण के खिलाफ समाज को एक होने की आवश्यकता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाता रहेगा।
ज्ञापन देने के अवसर पर मुख्य रूप से ए.बी.वी.पी की प्रान्त सह मंत्री मुस्कान उपाध्याय, कार्यसमिति सदस्य विदिशा सिंह, अपूर्वा सिंह, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत पांडेय, नवीन वाल्मीकि, शांतुल शुक्ल,अवनीश, उद्देश्य,प्रांत शोध कार्य प्रमुख प्रियंका ठाकुर जी, प्रान्त राज्य विवि संयोजक अभिमन्यु सिंह, प्रान्त कला मंच सह संयोजक उत्कर्ष अवस्थी,एस एफ एस सह संयोजक आलोक पांडेय ,जिला विद्यार्थी विस्तारक रितेश जी, किशन जी,रजत जी और महानगर सह मंत्री सौम्य,अविनाश वर्मा, अनंत राज,रमाकांत,हर्ष वर्मा, हर्ष मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मोदी-योगी का नाम आते ही हाथ खाली जेब में चला जाता है : सुरजेवाला