भारत में पहली बार नदी के अंदर से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन, यहां जानिए क्या है इसकी खासियत

भारत में पहली बार नदी के अंदर से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन, यहां जानिए क्या है इसकी खासियत

कोलकाता। भारत में ऐसा पहली बार होगा जब एक ट्रेन नदी के नीचे से होकर गुजरेगी। जी हां, दरअसल साल 2023 के शुरुआत में कोलकाता मेट्रो हुगली नदी के नीचे बनाई गई सुरंग से होकर निकलेगी। बताया जा रहा है कि इस सुरंग की पूरी लंबाई 10. 8 किमी अंडरग्राउंड है, जिसमें 520 मीटर पानी …

कोलकाता। भारत में ऐसा पहली बार होगा जब एक ट्रेन नदी के नीचे से होकर गुजरेगी। जी हां, दरअसल साल 2023 के शुरुआत में कोलकाता मेट्रो हुगली नदी के नीचे बनाई गई सुरंग से होकर निकलेगी। बताया जा रहा है कि इस सुरंग की पूरी लंबाई 10. 8 किमी अंडरग्राउंड है, जिसमें 520 मीटर पानी के भीतर सुरंग का हिस्सा है। नदी की नीचे मेट्रो के लिए दो सुरंगे बनाई गई हैं। यह ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का प्रमुख आकर्षण है। यात्रियों के लिए, यह अलग अनुभव होगा क्योंकि वे एक मिनट से भी कम समय में लगभग आधा किलोमीटर तक पानी के नीचे से गुजरेंगे। बता दें कि1980 के दशक में भारत की पहली मेट्रो का हिस्सा कोलकाता में बना था। अब पहली बार नदी के अंदर सुरंग भी यहीं बनी है।

देश में लें विदेश का मजा
चैनल टनल से गुजरने वाली लंदन और पेरिस के बीच यूरोस्टार ट्रेनों की तरह, नदी की सुरंगों को बनाया गया है। Afcons ने अप्रैल 2017 में सुरंगों की खुदाई शुरू की और उसी वर्ष जुलाई में उन्हें पूरा किया। नदी सुरंग में सुरंग बनाना एक इंजीनियरिंग चमत्कार है। यह भारत में पहली बार हुआ है। जबकि दुनिया भर में यह दुर्लभ है।

सुरंग का निचला भाग पानी की सतह से 36 मीटर दूर है और ट्रेनें जमीनी स्तर से 26 मीटर नीचे चलेंगी। नदी के नीचे सुरंग बनाना एक चुनौती थी। पानी की जकड़न, वॉटरप्रूफिंग और गास्केट की डिजाइनिंग प्रमुख मुद्दे थे।

सुरंग बनाने के दौरान 24×7 चालक दल की तैनाती की गई। टीबीएम के कटर-हेड हस्तक्षेप नदी के नीचे गिरने से ठीक पहले किए गए थे ताकि शुरू होने के बाद किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता न हो। टीबीएम रिसाव रोकने वाले तंत्र से लैस थे और खराब मिट्टी की स्थिति के माध्यम से खुदाई कर सकते थे। मजबूत नदी सुरंग प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।

120 साल तक ऐसे ही रहेगीं सुरंग
सुरंगों को 120 साल तक सेवा के लिए बनाया गया है। पानी की एक बूंद भी नदी की सुरंगों में प्रवेश नहीं कर सकती है। सुरंगों के कंक्रीट के बीच में हाइड्रोफिलिक गास्केट हैं। अगर पानी सुरंगों के अंदर आता है, तो गास्केट खुल जाएगी।

पानी के प्रवेश की दूर-दूर तक संभावना में, टीबीएम सुरक्षित निकासी के लिए पनडुब्बी की तरह बंद हो जाएंगे। पारंपरिक सुरंग के विपरीत, नदी सुरंग शुरू होने के बाद बंद नहीं हो सकती है।

पानी के प्रवेश की दूर-दूर तक संभावना में, टीबीएम सुरक्षित निकासी के लिए पनडुब्बी की तरह बंद हो जाएंगे। पारंपरिक सुरंग के विपरीत, नदी सुरंग शुरू होने के बाद बंद नहीं हो सकती है।

इन सुरंगों को भूकंपीय क्षेत्र 3 के अनुसार बनाया गया है, जिस जोन में कोलकाता आता है। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के कटिंग चेंबर में प्रवेश की आवश्यकता होने पर एफकॉन्स ने अत्यधिक अनुभवी टनल क्रू को तैनात किया।

 

ये भी पढ़ें : Video जो हैरान कर दे : ना ओले, ना बर्फ …आसमान से हुई मछलियों की बारिश

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....