Food Tips: घर पर ऐसे बॉयल करें चाऊमीन, नहीं होगी चिपचिपी

Food Tips: घर पर ऐसे बॉयल करें चाऊमीन, नहीं होगी चिपचिपी

लोग हमेशा घर में बाजार जैसी चाऊमीन बनाने के कोशिश में लगे रहते हैं। घर में चाऊमीन बॉयल करने में काफी दिक्कत आती है। आज हम आपको चाऊमीन उबालने के कुछ खास तरीके बताने आए हैं, जिसे अपनाकर आप खिलेखिले चाऊमीन बना सकते हैं। नूडल्स को तोड़े नहीं तोड़ कर नूडल्स डालेंगे तो वह जल्दी …

लोग हमेशा घर में बाजार जैसी चाऊमीन बनाने के कोशिश में लगे रहते हैं। घर में चाऊमीन बॉयल करने में काफी दिक्कत आती है। आज हम आपको चाऊमीन उबालने के कुछ खास तरीके बताने आए हैं, जिसे अपनाकर आप खिलेखिले चाऊमीन बना सकते हैं।

नूडल्स को तोड़े नहीं

तोड़ कर नूडल्स डालेंगे तो वह जल्दी बाॅयल हो जाएंगे और चिपचिपी हो जाएंगे।

पानी में तेल और नमक डालें

नूडल्स बाॅयल करते टाइम उसमें नमक और तेल डालें। इससे नूडल्स चिपचिपे नहीं होंगे।

पूरा नहीं उबाले

सिर्फ 70 प्रतिशत तक का ही हिस्सा नूडल्स का बाॅयल करें। आप चाहें तो नूडल्स को 3 मिनट तक उबाल सकते हैं।

पानी से तुरंत निकालें

नूडल्स उबालने के बाद उसे पानी से निकाल कर एक छलनी में पलट लें और उसे फैलाकर अच्छे से हवा लगने दें।

पढ़ें-Kitchen Tips: खाना बनाते समय बचे हुए तेल का फिर से ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान