आजमगढ़ विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने किया कार्यभार ग्रहण

आजमगढ़ विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने किया कार्यभार ग्रहण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में निर्माणाधीन सुहेलदेव राजकीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा को कुलसचिव महेंद्र कुमार ने शनिवार को जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कार्यभार ग्रहण कराया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में गृह मंत्री …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में निर्माणाधीन सुहेलदेव राजकीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा को कुलसचिव महेंद्र कुमार ने शनिवार को जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कार्यभार ग्रहण कराया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड की आधारशिला रखी थी। प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजमगढ़ के मध्यम एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए विश्वविद्यालय में विशेष पाठ्यक्रम तैयार कराये जाएंगे ताकि जनपद व आस-पास के लोगों को रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र के साथ ही कला के क्षेत्र में सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा। प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आजमगढ़ जनपद के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए वहां की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। जिससे विश्वविद्यालय का विकास हो।

पढ़ें- हरदोई: गल्ला व्यापारियों ने प्रशासन को दी चुनौती, कर रहे हड़ताल, जानें क्यों?

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध और विकास कार्य कराए जाएंगे। अच्छी गुणवत्ता परक रिसर्च ओरिएंटेड फैकल्टी तैयार कराई जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को बेहतर बनाने के बिदु पर काम किया जाएगा। यह सब सरकार व पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सहयोग के बिना फिलहाल अभी संभव नहीं है। प्रो प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि अब झोले में महाविद्यालय नहीं चलेंगे। महाविद्यालय चलाने के लिए शिक्षक, भवन आदि का मानक पूरा करना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय टीम और मैं स्वयं निरीक्षण करता रहूंगा। फिलहाल शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी।

प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा हापुड़ जनपद के मूल निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई है। उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए देश-विदेश में सम्मानित किया चुका है। अभी तक वह मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में जेनेटिक प्लांट ब्रीडिंग विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे।