फल गोदाम में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक

फल गोदाम में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय के बुरहानपुर रोड स्थित एक गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गयी, जिससे गोदाम में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। हालाकि बाद में दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के गुलमोहर कॉलोनी स्थित एक फल के …

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय के बुरहानपुर रोड स्थित एक गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गयी, जिससे गोदाम में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। हालाकि बाद में दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के गुलमोहर कॉलोनी स्थित एक फल के गोदाम में सुबह अचानक आग लग गयी, जिससे उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद नगर निगम का अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच गया और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

यह गोदाम इऱफान नामक फल व्यवसायी का था। व्यवसायी का कहना है कि गोदाम के सामने कचरे के ढ़ेर में लगाई आग ही गोदाम तक पहुंची है। इस गोदाम के सामने एक पेट्रोल पम्प होने से चिन्ता ज्यादा थी। बहरहाल इस आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें-

प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही पड़ी महंगी, थानाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

 

ताजा समाचार

Kanpur: यूपीसीडा और IIT के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच समझौता, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर की निगरानी में होगी मदद
Shahjahanpur News : मां मायके गई तो पिता ने 4 बच्‍चों को उतारा मौत के घाट, खुद भी क्यों दी जान
लखनऊ: सिल्वर अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 7 टू व्हीलर और 4 कारें जली, 6 लोग सुरक्षित निकाले गए
बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस हमारे साझा इतिहास का प्रमाण: PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लेखा पत्र
रामजीलाल सुमन के आवास हुए हमले के विरोध में पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
बीजॉय नाम्बियार की अगली फिल्म में दिखेगा आदर्श गौरव का नया अवतार, देखें क्या बोले एक्टर