हल्द्वानी: नुमाइश को दमकल विभाग ने आधी-अधूरी अनुमति दी, जिम्मेदारी नहीं ली

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी। यह नुमाइश पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं लगी थी। कोरोना का डर तो इस बार भी है लेकिन नुमाइश लग रही है और इस बार भारी भीड़ जुटने की संभावना है। नुमाइश में हर तरह के स्टॉल लगेंगे, लेकिन नुमाइश में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए …

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी। यह नुमाइश पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं लगी थी। कोरोना का डर तो इस बार भी है लेकिन नुमाइश लग रही है और इस बार भारी भीड़ जुटने की संभावना है। नुमाइश में हर तरह के स्टॉल लगेंगे, लेकिन नुमाइश में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। दमकल विभाग से भी आधी-अधूरी अनुमति ली गई, लेकिन न तो नुमाइश में कोई फायर टैंकर होगा न कोई फायर कर्मी क्योंकि इसके लिए कोई शुल्क ही जमा नहीं कराया गया है।

24 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाली इस नुमाइश के लिए दमकल विभाग से भी एनओसी लेना जरूरी है। हकीकत यह है कि
दमकल विभाग ने कार्यक्रम की इजाजत तो दे दी, लेकिन यह भी कह दिया कि आग लगने की स्थिति में सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। एनओसी देने से पहले दमकल विभाग ने नुमाइश वालों से कहा कि वह फायर टैंकर और फायर कर्मी दोनों ही तैनात करा देंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें शुल्क जमा करना होगा। आयोजक शुल्क जमा करने के पक्ष में नहीं थे। इसके बाद दमकल ने नुमाइश के लिए सशर्त एनओसी देते कहा कि यदि कोई हादसा होता है तो सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।