फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने बसपा नेता की 4.5 करोड़ रुपये की संपत्ति की सीज

फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने बसपा नेता की 4.5 करोड़ रुपये की संपत्ति की सीज

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने स्थानीय बसपा कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डॉ. अनुपम दुबे के गुरु शरणम पैलेस को गैंगेस्टर के मुकदमे में आज सुबह सीज कर दिया गया। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि फर्रुखाबाद सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ आज प्रातः फर्रुखाबाद शहर कोतवाली …

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने स्थानीय बसपा कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डॉ. अनुपम दुबे के गुरु शरणम पैलेस को गैंगेस्टर के मुकदमे में आज सुबह सीज कर दिया गया। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि फर्रुखाबाद सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ आज प्रातः फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम पैलस पहुंची।

जहां पैलस के बाहर मुनादी कराई गई, इसके बाद पैलस में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर को तहसीलदार ने अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली में गैंगेस्टर के दर्ज मुकदमे में जिलाधिकारी ने चार अप्रैल को आदेश पारित किया जिसमें फर्रुखाबाद सदर तहसीलदार को, प्रशासक नियुक्त किया गया। मुकदमा के दौरान पैलस की संपत्ति 4.5 करोड़ सीज की गई। वर्तमान में इस संपत्ति की देखरेख स्वयं तहसीलदार करेंगे।

इस दौरान बसपा कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता, डॉक्टर दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे एवं अधिवक्ता दीपक द्विवेदी आदि पैलस पहुंचे। जहां तहसीलदार से नोकझोंक हुई। पुलिस के अनुसार स्थानीय बसपा कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता, डॉ. अनुपम दुबे के ऊपर पुलिस इस्पेक्टर रामनिवास एवं ठेकेदार शमीम हत्याकांड आदि के विचाराधीन मुकदमे होने के साथ ही गैंगस्टर ही कार्रवाई चल रही है और वह, इस समय मैनपुरी जेल में विरुद्ध है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: सपा नेता यूसुफ मलिक के दो भाइयों की अचल संपत्ति सीज