Ben Stokes ODI Retirement : बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अंतिम मैच
लंदन। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और शीर्ष ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगे।बेन स्टोक्स ने 104 एकदिवसीय मैच खेले हैं और अपने घरेलू मैदान पर वह अपने वनडे करियर का समापन करेंगे। स्टोक्स …
लंदन। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और शीर्ष ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगे।बेन स्टोक्स ने 104 एकदिवसीय मैच खेले हैं और अपने घरेलू मैदान पर वह अपने वनडे करियर का समापन करेंगे।
स्टोक्स ने ट्वीट कर लिखा, “मैं इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में अपना अंतिम मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से सन्यास लेने का निर्णय लिया है। यह मेरे लिये एक बेहद मुश्किल निर्णय रहा है। मैंने अपने साथियों के संग इंग्लैंड के लिये खेलते हुए हर मिनट का आनंद लिया है। हमारा सफर शानदार रहा है।
❤️??????? pic.twitter.com/xTS5oNfN2j
— Ben Stokes (@benstokes38) July 18, 2022
‘तीनों फॉर्मेट खेल पाना मुश्किल’
स्टोक्स ने यह भी कहा है कि उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना काफी मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा, “मुझे केवल यही नहीं लग रहा था कि मैं व्यस्त शेड्यूल की वजह से अपने शरीर पर भार डाल रहा हूं बल्कि मुझे यह भी लग रहा था कि मैं किसी ऐसे खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो इंग्लैंड की टीम काफी कुछ दे सकता है। ” उन्होंने आगे कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप में पूरी तरीके से योगदान देने को प्रतिबद्ध हूं। मैं जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आगे की सफलता के लिए विश करना चाहता हूं। हमने पिछले सात वर्षों में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में काफी प्रगति की है और भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है।
आपको बता दें कि 31 साल के स्टोक्स 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे। यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया था और इस इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में उन्होंने 84 रन की पारी खेली थी। 2011 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। स्टोक्स ने 2919 रन बनाए हैं और 74 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें : Denesh Ramdin Retirement : दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट