ENG vs WI : क्रेग ब्रेथवेट की मैराथन पारी ने इंग्लैंड से छीनी जीत, 489 गेंद खेल बनाया रिकॉर्ड

ब्रिजटाउन। इंग्लैंड ने श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को यहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 411 रन पर समेटने के बाद चौथे दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 136 रन की हो गयी। …
ब्रिजटाउन। इंग्लैंड ने श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को यहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 411 रन पर समेटने के बाद चौथे दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 136 रन की हो गयी।
Stumps in Barbados ?
The England opening pair lead the visitors to the close of play without losing a wicket.#WTC23 | #WIvENG | https://t.co/bnf0fU7dtG pic.twitter.com/7VTyM4nRkq
— ICC (@ICC) March 19, 2022
स्टंप्स के समय जैक क्राउली 21 और एलेक्स लीज 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे श्रृंखला के पहले मैच की तरह यह मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। एंटीगा में खेले गये पिछले मैच में इंग्लैंड ने आखिरी दिन 153 रन की बढ़त से खेलना शुरू किया था और वेस्टइंडीज को जीत के 71 ओवर में 286 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन घरेलू टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के जगह मैच ड्रॉ करना बेहतर समझा था।
Kraigg Brathwaite sizzles with magnificent 160 as West Indies fight hard in second Test against England. ?#WTC23 | #WIvENG
Match report ?https://t.co/MlPNI5ptkG
— ICC (@ICC) March 19, 2022
वेस्टइंडीज ने शनिवार को चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 288 रन से की और पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (160) और रात्रिप्रहरी अल्जारी जोसेफ (19) ने डेढ़ घंटे तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। जोसेफ को बेन स्टोक्स (65 रन पर दो विकेट) ने आउट कर पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी को तोड़ा। दूसरे सत्र की दूसरी गेंद पर जेसन होल्डर (12) को साकिब मोहम्मद (58 रन पर दो विकेट) ने आउट कर टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने दिन की शुरुआत 109 रन से की थी और उनकी 12 घंटे की मैराथन पारी को जैक लीच ने बोल्ड कर खत्म किया। ब्रेथवेट ने अपने घरेलू मैदान पर 489 गेंद की पारी में 17 चौके जड़े। वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड की पहली पारी सात विकेट पर 509 (पारी घोषित) से 122 रन दूर थी लेकिन अगले बल्लेबाज केमार रोच सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गये। विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने इसके बाद 112 रन में 33 रन बनाने के साथ पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो लीच का तीसरा शिकार बने। लीच ने इस पारी में 69.5 ओवर की गेंदबाजी की और 118 रन खर्च कर तीन विकेट लिये।
ये भी पढ़ें : All England Open 2022: ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद नहीं तोड़ पाई चीन की दीवार, सेमीफाइनल में सफर हुआ खत्म