ENG vs NZ : डेरिल मिचेल ने कहा- दोहरे शतक से चूकने पर ज्यादा दुखी नहीं

ENG vs NZ : डेरिल मिचेल ने कहा- दोहरे शतक से चूकने पर ज्यादा दुखी नहीं

लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 190 रन की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने कहा है कि दोहरे शतक से ज़्यादा टीम के लिये योगदान देना मायने रखता है। मिचेल ने नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “सच कहूं तो व्यक्तिगत तौर पर दोहरा शतक …

लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 190 रन की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने कहा है कि दोहरे शतक से ज़्यादा टीम के लिये योगदान देना मायने रखता है। मिचेल ने नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “सच कहूं तो व्यक्तिगत तौर पर दोहरा शतक लगाना बहुत मायने नहीं रखता है। ऐसे स्कोर में योगदान देना अच्छा था जो हमें टेस्ट मैच जीतने में मदद कर सके। मेरे लिये शतक काफी है, इसलिए मैं टीम के लिए अच्छा काम करने की कोशिश कर रहा था।

अंत में बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा होता है, वह हमेशा थोड़ा मनोरंजन करवा देते हैं।” आखिरी विकेट के लिए ट्रेंट बोल्ट के साथ 33 रन की साझेदारी करने के बाद मिचेल 190 रन पर आउट हो गये थे। मिचेल के आउट होने से पहले बोल्ट ने 11वें नंबर पर सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने के मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली थी। दोनों ने टेस्ट में 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 623 रन बनाये हैं।

मिचेल ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने पिछले दो महीने ट्रेंट के साथ आईपीएल में बिताए हैं और मुझे लगता है कि उसने हर दिन इसका जिक्र किया है, कि वह यह रिकॉर्ड तोड़ना चाहता है।”उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत उपलब्धि है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हमने निश्चित रूप से पिछले दो महीनों से आईपीएल में कई बार कॉफी पीते हुए चर्चा की है। शायद वह अब नंबर 10 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे, कौन जानता है?” मिचेल ने बोल्ट के अलावा टॉम ब्लंडेल (106) के साथ पांचवें विकेट के लिये 236 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड 533 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। न्यूजीलैंड के जवाब में, इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक 90/1 रन बना लिये हैं।

ये भी पढ़ें : फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप खारिज, जानिए पूरा मामला