‘पंछी आजाद हो गया’, ट्विटर चीफ बनते ही Elon Musk ने CEO पराग अग्रवाल को हटाया
नई दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्वीटर का चीफ बनते ही मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया। उनके साथ दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ …
नई दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्वीटर का चीफ बनते ही मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया। उनके साथ दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया। वहीं ट्विटर पर अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया, ‘पंछी आजाद हो गया है’।
ट्विटर और मस्क की 44 अरब डॉलर में हुई डील
मस्क के ट्विटर खरीदते ही पराग अग्रवाल की विदाई का कयास पहले से लगाए जा रहे थे। दोनों के बीच कई बार सार्वजनिक मंच पर बहस हो चुकी थी। ट्विटर और मस्क की डील 44 अरब डॉलर में हुई है।
इस वजह से बाहर किए गए पराग अग्रवाल
जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल और दो ऑफिसर्स पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर इन्वेस्टर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, जब ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तब अग्रवाल और सेगल दफ्तर में ही मौजूद थे। इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर कर दिया गया। हालांकि, इसे लेकर ट्विटर, एलन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया।
Dear Twitter Advertisers pic.twitter.com/GMwHmInPAS
— Elon Musk (@elonmusk) October 27, 2022
एलन मस्क ने खुद बताई ट्विटर खरीदने की वजह
मस्क ने ट्वीट में कहा कि हमने इस प्लेटफॉर्म से डील इसीलिए भी की है ताकि आने वाली पीढ़ी को कॉमन डिजिटल स्पेस मिल सके। यहां कई विचारधारा के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें। एलन मस्क ने लिखा था कि ट्विटर के साथ डील पैसा कमाने के लिए नहीं की है। मैंने यह सौदा मानवता के लिए किया है, जिससे मुझे प्यार है। मैं यह पूरी विनम्रता के साथ कर रहा हूं क्योंकि ऐसे लक्ष्य को हासिल करने में असफलता मिले, ऐसा संभव है, ये मानकर चलना चाहिए।
ये भी पढ़ें : अमेरिका ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, यूक्रेन को देगा 27.50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता