बरेली : कृष्णा नगर कॉलोनी फेज 3 में बिजली का वोल्टेज Low, लोगों का पारा High
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के कृष्णा नगर कॉलोनी फेज 3 क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या और कम वोल्टेज की परेशानी, मई-जून की भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से ज्यादा चिंता का सबब बन रही है। यहां के निवासी बीते 2 साल से कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इस …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के कृष्णा नगर कॉलोनी फेज 3 क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या और कम वोल्टेज की परेशानी, मई-जून की भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से ज्यादा चिंता का सबब बन रही है। यहां के निवासी बीते 2 साल से कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इस क्षेत्र में आमतौर पर बिजली आपूर्ति 100-200 वोल्टेज तक ही सप्लाई होती है, जिससे यहां कोई भी बिजली के उपकरण चल नहीं पाते। लोग इस गर्मी में बेहाल हैं।
कई बार यहां के निवासियों ने इस बाबत बिजली विभाग में शिकायत की, लेकिन अब तक नतीजा, वही ढाक के तीन पात। बिजली की वोल्टेज में तो इजाफा नहीं होता बल्कि बदले में मिलता है, सिर्फ और सिर्फ आश्वासन। ऐसे में स्थानीय जनता खासा नाराज है और लगातार बिजली के वोल्टेज में बढ़ोतरी करने की मांग कर रही है।
गौरतलब है, कि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बिजली कटौती या अन्य परेशानियों को लेकर संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। लेकिन, जब यहां के स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क साधा तो भी कोई मुकम्मल जवाब नहीं मिला।
अपनी इन्हीं मांगों को लेकर यहां के निवासी वीर सिंह, विजय पटेल, मेवाराम, अर्चना, प्रेम शंकर, अशोक, कुलदीप, राहुल, प्रमोद दीक्षित, सरोज, मनोज कुमार और अंकित समेत यहां के 3 दर्जन से ज्यादा निवासियों ने अमृत विचार से बात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। साथ ही ये भी कहा कि अगर जल्द से जल्द बिजली विभाग उनकी इस संबंधित समस्या का निराकरण नहीं करता है तो वे प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
“इस बाबत जब अनिल कुमार गर्ग (अधिशाषी अभियंता, हरूनगला विद्युत् उपकेंद्र, बरेली) का कहना है कि अभी हमारे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। संबंधित सक्षम अधिकारी को मौके पर भेजकर जायजा लिया जाएगा। इसके उपरांत ही उचित कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाएगी।”
ये भी पढ़ें : बरेली: बिजली समस्याओं के समाधान के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर