चुनाव आयोग ने दिया शिंदे को ‘तलवार-ढाल’, उद्धव की ‘मशाल’ का होगा मुकाबला

चुनाव आयोग ने दिया शिंदे को ‘तलवार-ढाल’, उद्धव की ‘मशाल’ का होगा मुकाबला

मुंबई। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे को ‘तलवार-ढाल’ चुनाव चिन्ह दे दिया है। शिंदे गुट को चुनाव चिह्न जारी करते हुए आयोग ने उन्हें दो तलवारें और ढाल वाला चिह्न जारी किया है। बता दें कि उद्धाव ठाकरे को टार्च और मशाल वाला चिह्न जारी किया गया है। वहीं उनकी पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव …

मुंबई। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे को ‘तलवार-ढाल’ चुनाव चिन्ह दे दिया है। शिंदे गुट को चुनाव चिह्न जारी करते हुए आयोग ने उन्हें दो तलवारें और ढाल वाला चिह्न जारी किया है। बता दें कि उद्धाव ठाकरे को टार्च और मशाल वाला चिह्न जारी किया गया है। वहीं उनकी पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा गया है।

इसके बाद चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे से चुनाव चिह्न के लिए तीन विकल्प मांगे थे। दिए गए विकल्पों के आधार पर शिंदे गुट को यह चिह्न जारी किया गया है। एकनाथ शिंदे गुट को सोमवार को बालासाहे बंची शिवसेना नाम दिया गया है।

एकनाथ शिंदे गुट ने इससे पहले भी चुनाव आयोग को तीन विकल्प दिए थे, लेकिन चुनाव आयोग ने उन तीन विकल्पों में से दो को तो रिजेक्ट कर दिया, वहीं तीसरा वाला क्योंकि डीएमके के चुनाव चिन्ह से मेल खा रहा था, ऐसे में उसे भी स्वीकार नहीं किया गया।

बताया जा रहा है कि शिंदे खेमे की तरफ से त्रिशूल, गदा और उगते सूरज चुनावी चिन्ह के लिए भेजे गए थे, लेकिन चुनाव आयोग ने त्रिशूल और गदा को धार्मिक बताया और उगते सूरज को डीएमके का चुनावी चिन्ह। ऐसे में शिंदे गुट को दोबारा तीन विकल्प भेजने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को दिया ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम होगा ‘शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे’

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री