Eid Mubarak 2022 Wishes: ईद के मौके पर इस खास अंदाज में करें अपने दोस्तों को विश

Eid Mubarak 2022 Wishes: जैसा की सभी को पता है 3 मई यानि कल पूरे देश में उल्लाष के साथ ईद मनाई जायेगी। आज रात ईद के चांद का दीदार भी होगा। चांद के दीदार के बाद सभी लोग एक दूसरे को ईद की मुबारक देते हैं। ऐसे में बता दें कि आप ईद के …
Eid Mubarak 2022 Wishes: जैसा की सभी को पता है 3 मई यानि कल पूरे देश में उल्लाष के साथ ईद मनाई जायेगी। आज रात ईद के चांद का दीदार भी होगा। चांद के दीदार के बाद सभी लोग एक दूसरे को ईद की मुबारक देते हैं।
ऐसे में बता दें कि आप ईद के पाक मौके पर एक दूसरे को खूबसूरत मैसेज भेज सकते हैं। अमन और शांति का पैगाम ला सकते हैं। तो आज हम आपको बताते हैं कि आप इस अंदाज में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ईद की बधाई दे सकते हैं।
ईद के मौके पर भेजें ये खूबसूरत मैसेज
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
Eid Mubarak 2022
हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2022
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे।
Eid Mubarak 2022
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
Eid Mubarak 2022
रमजान में ना मिल सके
ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं।
Eid Mubarak 2022
समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
Eid Mubarak 2022