दिवाली समारोह के दौरान बाइडेन ने बच्चों को मंच पर बुलाकर, बताया- उन्हें ‘रोशनी का प्रतीक’

दिवाली समारोह के दौरान बाइडेन ने बच्चों को मंच पर बुलाकर, बताया- उन्हें ‘रोशनी का प्रतीक’

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस में इस साल दिवाली समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंच पर दो बच्चों को आमंत्रित किया और उन्हें ‘‘रोशनी का प्रतीक’’ बताया, जो समारोह में उपस्थित लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। व्हाइट हाउस ने बाद में कहा कि दिवाली समारोह में देश भर से भारतीय समुदाय के करीब …

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस में इस साल दिवाली समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंच पर दो बच्चों को आमंत्रित किया और उन्हें ‘‘रोशनी का प्रतीक’’ बताया, जो समारोह में उपस्थित लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। व्हाइट हाउस ने बाद में कहा कि दिवाली समारोह में देश भर से भारतीय समुदाय के करीब 200 सदस्यों के साथ सांसद रो खन्ना के बच्चे सोरेन और जारा भी शामिल हुए।

सोरेन और जारा को मंच पर आमंत्रित करने से हैरान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाइडन ने पूछा, ‘‘(सोरेन और जारा) आप लोग कैसे हैं? क्या हाल है? आप यहां आना चाहते हैं? आप ऊपर आना चाहते हैं? आप आ सकते हैं।’’ उन्होंने अपने एक सहयोगी से उन्हें मंच पर लाने में मदद करने को कहा। बाइडन ने कहा, ‘‘ये मेरी उम्मीद की किरण हैं।’’

खन्ना ने स्वागत समारोह के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह एक अभूतपूर्व सम्मान की बात थी कि उन्हें व्हाइट हाउस में पहले बड़े दिवाली उत्सव और समारोह में राष्ट्रपति ने मंच पर बुलाया और वे 25 मिनट तक मंच पर रहे।’’ बाद में एक ट्वीट में खन्ना ने कहा कि राष्ट्रपति ने ‘‘हमारे बच्चों को उत्सव के दौरान मंच पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया’’ जिससे वह और उनकी पत्नी ऋतु बहुत अभिभूत हुए। उन्होंने कहा, ‘‘यह भविष्य के प्रति राष्ट्रपति के विश्वास की एक गवाही है। राष्ट्रपति सही कहते हैं। मैंने विवाह किया और बच्चे हमारी रोशनी हैं।’’ कुछ मेहमानों को यह कहते हुए सुना गया कि यह समारोह का सबसे अच्छा पल था।

ये भी पढ़ें:- जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ का वादा, यूक्रेन के पुनर्निर्माण में करेंगे मदद

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज