स्पेशल ऑपरेशन के तहत डीआरआई ने पकड़ी ड्रग्स की बड़ी खेप, 434 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली में ड्रग्स को लेकर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीआरआई ने 434 करोड़ रुपए की हेरोइन को बरामद किया है। यह कामयाबी उस दौरान मिली जब दुबई के रास्ते दिल्ली हेरोइन को लाया गया। डीआरआई को जैसे ही सुचना मिली उसके बाद 10 तारीख को एक ऑपरेशन के तहत कार्गो से 55 …
नई दिल्ली। दिल्ली में ड्रग्स को लेकर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीआरआई ने 434 करोड़ रुपए की हेरोइन को बरामद किया है। यह कामयाबी उस दौरान मिली जब दुबई के रास्ते दिल्ली हेरोइन को लाया गया। डीआरआई को जैसे ही सुचना मिली उसके बाद 10 तारीख को एक ऑपरेशन के तहत कार्गो से 55 किलो हेरोइन को बरामद किया है। डीआरआई के मुताबिक ये बड़ी खेप युगांडा से दुबई के रास्ते से दिल्ली पहुंचाई गई थी।
बड़ी खेप 55 किलो हेरोइन के साथ डीआरआई ने एक आरोपी को भी गिरफ्त में लिया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर हरियाणा और लुधियाना में भी छापेमारी की गई है। छापेमारी में 7 किलो हेरोइन समेत 50 लाख रुपये नकद भी बरामद हुआ है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शिमला आने का दिया न्योता