कठुआ तिहरे हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस टीम गठित, सभी पहलुओं की होगी जांच : डीआईजी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में एक झरने के पास तीन व्यक्तियों के शव मिलने की घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शिव कुमार ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा और जांच के नतीजे जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। वरुण सिंह (15), उसके चाचा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) के शव शनिवार को कठुआ जिले के सुदूर मल्हार इलाके में ईशू नाले से बरामद किए गए थे। तीनों पांच मार्च को एक विवाह समारोह से लापता हो गए थे।
डीआईजी कुमार ने कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना और अतिरिक्त उपायुक्त विनय खोसला के साथ बिलावर में मल्हार, मलाड, मरहून, देओटा और आसपास के क्षेत्रों के प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
कुमार ने बिलावर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। इसके साथ ही लोग सुरक्षित महसूस करें इसके लिए ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) को मजबूत किया जाएगा। जो लोग सुरक्षा ग्रिड का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कई जवान पहले से ही क्षेत्र की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘टीमें मामले के हर पहलू पर काम कर रही हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं। हमें उम्मीद है कि नतीजे बहुत जल्द सबके सामने होंगे।’’
उन्होंने कहा कि वास्तव में क्या हुआ, यह जांच का विषय है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, जानकारी साझा की जाएगी। इस बीच, कठुआ के एक अस्पताल में विशेष रूप से गठित चिकित्सकों की टीम ने मृतकों का पोस्टमार्टम किया और शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव रविवार देर शाम परिजनों को सौंपे गए और उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘डर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फिल्में छोड़ने का अफसोस नहीं: आमिर खान