पात्रों को दिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ : डीएम

पात्रों को दिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ : डीएम

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने मनरेगा में अनुसूचित जाति महिला कार्य में प्रगति खराब होने और आपरेशन कायाकल्प की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्हाेंने कहा अधिकारी अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने मनरेगा में अनुसूचित जाति महिला कार्य में प्रगति खराब होने और आपरेशन कायाकल्प की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्हाेंने कहा अधिकारी अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप रिबोर, आपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पेयजल मिशन, पेंशन, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, कन्या सुमंगला योजना, सामाजिक वनीकरण, कौशल विकास, शादी अनुदान आदि की समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत भवन निर्माण और गर्मी के मौसम में खराब हैंडपंपों को ठीक और रिबोर कराने के निर्देश दिए। तीन पंचायत भवन की जमीन न मिलने पर वहां के उप जिलाधिकारी से बात कर तत्काल जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 1001 आवासों के लक्ष्य के अनुपात में 945 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त जारी करने की जानकारी दी गई। मनरेगा में अनुसूचित जाति महिला कार्य में प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी को महिला कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की परियोजनाओं को समय से पूरा कराने, सामूहिक विवाह योजना में चयनित लाभार्थियों का सत्यापन कराने, आपरेशन कायाकल्प में 14 मानकों पर जिले के सरकारी स्कूलों की प्रगति 82 प्रतिशत होने इसमें सुधार के निर्देश दिए। स्वरोजगार योजना, श्रमयोगी मानधन योजना की प्रगति से जिलाधिकारी असंतुष्ट हुए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, लोक निर्माण, पंचायती राज, शिक्षा, समाज कल्याण, प्रोबेशन, उद्योग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे।

50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करें
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों पर काम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। काम को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कर हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल परियोजना के अलावा अन्य परियोजनाओं में पैसे का सदुपयोग कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।

यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनवाए जा रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास, आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन राजकीय पालिटेक्निक ठाकुरद्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढक्का को समय से पूरा करने के लिए कहा। राजकीय आईटीआई कांठ, कार्यदायी संस्था पैकफेट द्वारा तहसील ठाकुरद्वारा के अनावासीय भवन, महिला शरणालय, कृषि विज्ञान केंद्र के सुदृद्वीकरण, मुरादाबाद ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, वाणिज्यकर कार्यालय भवन आदि को समय से पूरा कर विभाग को हस्तगत करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, आवास विकास परिषद, यूपीसीएलडीएफ, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन, लोक निर्माण विभाग, पैकफेड, यूपी सिडको, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ आदि कार्यदायी संस्थाओं के प्रबंधक मौजूद रहे।

त्राओं के तीखे तेवर से खिन्न निजी स्कूल के प्रिंसिपल साहब का तहरीर में छलका दर्द

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में मारिया आलम बोली- सीएए एनआरसी को लेकर जेल में बंद कितने लोगों के केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे...
रामपुर : मामूली बात को लेकर शराब ठेके के सेल्समैन को पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
President ayodhya visit: राष्ट्रपति के रामलला दर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
संभल : मुकदमा दर्ज होने पर भड़के जियाउर्रहमान बर्क, कहा- जब वक्त बदलेगा हम इस एकतरफा कार्रवाई को भूलेंगे नहीं
Video बहराइच: दो बाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत, CCTV में कैद हुआ हादसा
बहराइच: हाईटेंशन के चिपके तार से निकली चिंगारी से लगी आग, भूसा जलकर राख