मुरादाबाद : छात्राओं के तीखे तेवर से खिन्न निजी स्कूल के प्रिंसिपल साहब का तहरीर में छलका दर्द

मुरादाबाद : छात्राओं के तीखे तेवर से खिन्न निजी स्कूल के प्रिंसिपल साहब का तहरीर में छलका दर्द

मुरादाबाद, अमृत विचार। सम्मान व समर्पण के भाव से भरी गुरु-शिष्य परंपरा हर रोज तार-तार हो रही है। गुरुजी रुपये कमाने की होड़ में जुटे हैं। जबकि शिष्य अपने शिक्षक व प्रधानाचार्य को जोर दिखाने पर आमादा हैं। यही वजह है कि सदियों पुराना गुरु-शिष्य का रिश्ता कमजोर व अविश्वसनीयता का शिकार होने लगा है। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सम्मान व समर्पण के भाव से भरी गुरु-शिष्य परंपरा हर रोज तार-तार हो रही है। गुरुजी रुपये कमाने की होड़ में जुटे हैं। जबकि शिष्य अपने शिक्षक व प्रधानाचार्य को जोर दिखाने पर आमादा हैं। यही वजह है कि सदियों पुराना गुरु-शिष्य का रिश्ता कमजोर व अविश्वसनीयता का शिकार होने लगा है। सोमवार को ऐसी ही एक घटना महानगर की सुर्खियां बनीं। छात्राओं के तीखे तेवर से खिन्न प्रिंसिपल साहब ने एसएसपी को संबोधित तहरीर में अपना पूरा दर्द उड़ेल दिया। बहरहाल, गुरु- शिष्य के बीच नूराकुश्ती के खेल का मामला अब पुलिस के पाले में है। सभी की नजर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर द्वारा प्रकरण में आगे की जाने वाली कार्रवाई पर टिकी है।

महानगर का एमवी बाल विद्या मंदिर स्कूल सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की हिमगिरी कॉलोनी में है। सोमवार को वहां के प्रधानाचार्य एसएसपी कार्यालय पहुंचे। तब प्रिंसिपल साहब के हाथ में एक तहरीर थी। अपने ही स्कूल की दो छात्राओं का नाम उद्धृत करते प्रधानाचार्य ने बताया कि फीस का बगैर भुगतान किए दोनों छात्राओं ने पीआरवी की मदद से परीक्षाफल हासिल कर लिया। घटना 14 फरवरी की बताई गई। पीआरवी के दबाव में अपनी ही छात्राओं को रिजल्ट देने पर मजबूर प्रिंसिपल साहब के भीतर भय समा गया है।

उनके मन में डर बैठ गया है कि स्कूल के अन्य छात्र भी कहीं दोनों छात्राओं की राह न अपना लें। पुलिस के दबाव पर बगैर फीस यदि रिजल्ट देना पड़ा तो प्रिंसिपल साहब की जेब हल्की हो जाएगी। गुरुजी को आशंका है कि झूठी सूचनाओं के बल पर छात्र अंकपत्र हासिल करने लगेंगे। एसएसपी ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी को घटना की जांच करने का आदेश दिया है। प्रकरण में तीन माह बाद गुरुजी की नींद टूटने व पीआरवी जवानों की घटना में भूमिका को लेकर उच्चाधिकारियों के माथे पर भी बल है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सामान मिलते ही कांच की तरह तोड़ लूंगी रिश्ते