Lok Sabha Election 2024: Unnao में आठ प्रत्याशी लोकसभा चुनाव मैदान में, किसी ने नहीं वापस लिया नाम...

उन्नाव में आठ प्रत्याशी लोकसभा चुनाव मैदान में है

Lok Sabha Election 2024: Unnao में आठ प्रत्याशी लोकसभा चुनाव मैदान में, किसी ने नहीं वापस लिया नाम...

उन्नाव, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इसलिए नामांकन पत्रों की जांच में सही पाये गये नाम निर्देशन पत्रों के आधार पर आठ प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना तय हो गया है। 

प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को उनकी पार्टी का सिंबल आवंटित हुआ है, जबकि अन्य प्रत्याशी प्रचार अभियान के दौरान चुनाव चिन्ह अल्मारी, बांसुरी, आटो रिक्शा, सेब व बैट चुनाव निशान का प्रचार करते हुये मतदाताओं से ईवीएम का बटन दबाने की अपील करते घूमेंगे।

बता दें जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अंग्रेजी वर्णमाल के आधार पर सपा प्रत्याशी का नाम सबसे ऊपर दर्ज करते हुये साईकिल चुनाव निशान आवंटित कर दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार पांडेय को स्थान देते हुये हाथी चुनाव दिया गया है, जबकि भाजपा प्रत्याशी डा. साक्षी महाराज को पार्टी का चुनाव कमल निशान आवंटित करते हुए तीसरे स्थान पर जगह दी गई है। 

इन तीनों मान्यता प्राप्त दलों के अलावा पंजीकृत राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को चुनाव निशान दिये गये हैं। चौथे नंबर पर पर्चम पार्टी आफ इंडिया के सैफ खान को अल्मारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के हिमांशु शर्मा को बांसुरी, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश को आटो रिक्शा, शिव प्रकाश सिंह को सेब व सैय्यद सरफराज गांधी को बैट चुनाव निशान मिला है। 

मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी पहले से अपना चुनाव निशान बताते हुये मतदाताओं से वोट मांग रहे थे। अब चुनाव निशान आवंटित हो जाने पर गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के उम्मीदवारों सहित निर्दलीय भी मतदाताओं के बीच चुनाव निशान का प्रचार कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Unnao: आठ दिन पहले हुई थी शादी...पति ने ही पत्नी की मुंह दबाकर बेरहमी से कर दी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा