पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मांग, राजनीतिक दबाव की हो उच्चस्तरीय जांच
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी में कथित तौर पर मीडिया से जुड़े लोगों की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को बेहद शर्मनाक बताते हुए मांग की है कि इस मामले में जिस तरह के राजनैतिक दबाव की बात सामने आ रही है, उसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में …
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी में कथित तौर पर मीडिया से जुड़े लोगों की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को बेहद शर्मनाक बताते हुए मांग की है कि इस मामले में जिस तरह के राजनैतिक दबाव की बात सामने आ रही है, उसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि जो तस्वीरें सामने आयी हैं, वह बेहद शर्मनाक है।
जिस तरह के राजनैतिक दबाव की बात सामने आ रही है, उसकी उच्चस्तरीय जाँच होना चाहिए। उन्होंने इस मामले में की गई कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए कहा कि ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ यह व्यवहार बेहद निंदनीय है।
सीधी जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने में एक कथित पत्रकार समेत लगभग आधा दर्जन आरोपियों को लगभग वस्त्रहीन कर उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कल थाना प्रभारी मनोज सोनी और एक अन्य पुलिस कर्मचारी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। थाने में आरोपियों के लगभग निर्वस्त्र अवस्था में होने संबंधी फोटो सोशल मीडिया पर कल वायरल हुए थे।
इसके बाद सीधी पुलिस प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठने लगे। यह घटना दो चार दिन पहले की बतायी गयी है। कल देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और थाना प्रभारी मनोज सोनी के अलावा एक अन्य पुलिस कर्मचारी अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या के मामले में सीबीआई ने पुलिस अधिकारी को किया तलब