देहरादून: जलस्तर बढ़ने से नदी के टापू में फंसी दो महिलाएं व पशुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया

देहरादून, अमृत विचार। भारी बारिश के चलते युमना नदी का जलस्तर बढ़ गया। ऐसे में यमुनोत्री धाम से लगे बनास गांव की दो महिलाएं व पशु जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर महिलाओं और फंसे बेजुबानों को सुरक्षित निकाला। …

देहरादून, अमृत विचार। भारी बारिश के चलते युमना नदी का जलस्तर बढ़ गया। ऐसे में यमुनोत्री धाम से लगे बनास गांव की दो महिलाएं व पशु जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर महिलाओं और फंसे बेजुबानों को सुरक्षित निकाला।

यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में दूसरे दिन भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और श्रद्धालुओं को बारिश के बीच जानकीचट्टी से यमुनोत्री की पांच किमी की जोखिम भरी पैदल यात्रा कर करनी पड़ रही है। इस दौरान यहां दो महिलाएं यमुना नदी के टापू पर फंस गई। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा फ़ोन के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचित किया गया।

टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त स्थानीय महिलाएं अपने पशु लेने नदी पार गई थी। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वह बीच नदी में फंस गई। एसडीएआरएफ रेस्क्यू टीम के द्वारा दोनों महिलाओं को लाइफ जैकेट पहनाकर रोप रिवर क्रासिंग की सहायता से नदी के इस पार लाया गया।

ग्रामीणों ने एसडीआरएफ का आभार जताया। बताया कि उक्त महिलाएं गायों को लेकर यमुना नदी तट से लगे असनोलतोक में गई थी। लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से वह टापू में फंस गए थे।

ताजा समाचार

'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला
राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन, PM और CM के नाम दिया ज्ञापन
IPL 2025 : आईपीएल में किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच और Trophy, जानिए आंकड़े