Cyclone Jawad: आंध्र प्रदेश, ओडिशा और दक्षिणी बंगाल में दस्तक दे सकता है चक्रवाती तूफान, अलर्ट जारी

Cyclone Jawad: आंध्र प्रदेश, ओडिशा और दक्षिणी बंगाल में दस्तक दे सकता है चक्रवाती तूफान, अलर्ट जारी

दिघा। पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात तूफान ‘जवाद’ को देखते हुए प्रशासन ने मछुआ समुदाय और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने को लेकर चेतावनी जारी की है। तूफान इस हफ्ते के अंत में आंध्र प्रदेश, ओडिशा और दक्षिणी बंगाल के कुछ हिस्सों से टकरा सकता है। पर्यटन स्थल दिघा, मन्दरमानी, ताजपुर और …

दिघा। पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात तूफान ‘जवाद’ को देखते हुए प्रशासन ने मछुआ समुदाय और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने को लेकर चेतावनी जारी की है। तूफान इस हफ्ते के अंत में आंध्र प्रदेश, ओडिशा और दक्षिणी बंगाल के कुछ हिस्सों से टकरा सकता है।

पर्यटन स्थल दिघा, मन्दरमानी, ताजपुर और सुन्दरबन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जहां आगामी सोमवार तक मछुवारों और पर्यटकों को समुद्र तट सीमा के करीब जाने की मनाही की है। मिदनापुर जिले के दोनों पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों की आपातकालीन सेवा ने तूफान जवाद के कारण पैदा होने वाली चुनौतियों की तैयारी कर ली है।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अंडमान समुद्र में पैदा हुए निम्न दबाव के क्षेत्र के अधिक गहराई के साथ तीव्र होकर चार दिसंबर को चक्रवाती तूफान के रूप में ओडिशा तट की ओर बढ़ सकता है। बंगाल तट के अलावा हावड़ा और हुगली प्रशासन भी हर आगामी के लिए तैयार है।

मछुआरों को कम से कम तीन से पांच दिसंबर तक के लिए समुद्र में जाने से रोक दिया गया है। तूफान के कारण भारतीय रेलवे ने 53 लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को गुरुवार से शनिवार के बीच रद्द कर दिया है। शुक्रवार से हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनामा एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद पश्चिम तट, हवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरो मण्डल एक्सप्रेस, संतरागाची-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, हावड़ा-यशवंतपुर, वास्को डिगामा-हावड़ा एक्सप्रेस, तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।

इसे भी पढ़ें…

हाई कोर्ट: कृषि बाजारों में ‘पल्लेदारों’ की स्थिति पर दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

ताजा समाचार

लोकसभा में कांग्रेस ने रिजिजू के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, गलतबयानी का लगाया आरोप
IPL 2025 : इंपैक्ट प्लेयर नियम पर MS धोनी ने कहा-टी20 क्रिकेट इसी तरह से आगे बढ़ा है 
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानदारों और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक 
नोएडा एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, 32 मकान किए गए जमींदोज
Pratapgarh News : सामूहिक विवाह समारोह में 101 जोड़ो ने एक दूजे का हाथ थामा
Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया एक लाख करोड़ का बजट, महिला समृद्धि से लेकर आयुष्मान योजना तक, जानें क्या-क्या किया ऐलान