OMG 2 के सेट पर कोरोना ने दी दस्तक, प्रोड्यूसर ने कही यह बात…

मुंबई। खिलाड़ी कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ओह माय गॉड के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन इसी बीच फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। आपको बता दें, फिल्म के सेट पर कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते शूटिंग …
मुंबई। खिलाड़ी कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ओह माय गॉड के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन इसी बीच फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। आपको बता दें, फिल्म के सेट पर कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते शूटिंग रोकी गई है।
खबरों की मानें तो, पिछले कुछ दिनों में ‘OMG 2’ की टीम के 7 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रातों-रात रोक दी गई है। इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन वार्डे ने टीम के 7 लोगों को कोरोना होने की खबर को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिन में ओह माय गॉड की शूटिंग टीम के केवल 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है। जिस वजह से फिल्म की शूटिंग को रोकने की खबरें भी गलत हैं। तीनों कोविड पॉजिटिव मेंबर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है। फिल्म का मुंबई शेड्यूल भी पूरा कर लिया गया है।
PRODUCER ASHWIN VARDE CLARIFIES with a detailed statement about COVID CASES on sets of OH MY GOD 2.
UJJAIN schedule begins on October 23! #OhMyGod2 #OMG2 pic.twitter.com/IkIPpM35u3
— Himesh (@HimeshMankad) October 13, 2021
फिल्म के सेट पर कोविड प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से अपनाया जा रहा है और फिल्म का अगला शेड्यूल अब उज्जैन में 23 अक्टूबर से शुरू होगा।