लखनऊ: राजधानी में कमजोर हो रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले मात्र 136 केस

लखनऊ: राजधानी में कमजोर हो रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले मात्र 136 केस

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, इससे जहां स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली हैं, वहीं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो से बचने की सलाह भी दी गयी है। शुक्रवार को जारी आकड़ों के मुताबिक शहर में 136 कोरोना मरीज पाये गये। इसमें 70 पुरूष एवं 66 महिला रोगी …

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, इससे जहां स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली हैं, वहीं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो से बचने की सलाह भी दी गयी है। शुक्रवार को जारी आकड़ों के मुताबिक शहर में 136 कोरोना मरीज पाये गये। इसमें 70 पुरूष एवं 66 महिला रोगी है। राहत की बात ये रही कि कुल 280 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ भी हैं।

सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही कम हो रही है, लेकिन अभी फिलहाल भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी भी सार्वजनिक स्थानों पर खाने पीने से भी बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा घर से बाहर अगर निकल रहे हैं तो मास्क अनिवार्य रूप से लगायें।

शुक्रवार को इन क्षेत्रों में मिले मरीज

  • चिनहट में 22
  • अलीगंज में 15
  • आलमबाग में 8
  • इन्दिरानगर में 15
  • सिल्वर जुबली-03
  • सरोजनीनगर में 14
  • एनके रोड में 4
  • रेडक्रास-21
  • टूडियागंग में 4

यह भी पढ़ें: बरेली: अतिक्रमण हटने के बाद अस्पताल रोड पर सजने लगीं दुकानें

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद