कोरोना के मामलों में वृद्धि, बचने के लिए सावधानी जरूरी

कोरोना के मामलों में वृद्धि, बचने के लिए सावधानी जरूरी

लखनऊ । राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं,आज 124 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 9 अगस्त से कोई ऐसा दिन नहीं बीता जब 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज न मिले हों। अगस्त महीने में जब अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है,उसी समय …

लखनऊ । राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं,आज 124 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 9 अगस्त से कोई ऐसा दिन नहीं बीता जब 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज न मिले हों। अगस्त महीने में जब अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है,उसी समय कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता पैदा करने वाले हैं। लोग कोरोना वायरस को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं,त्योहारों के इस मौसम में हालत और खराब हो रहे हैं।

ऐसे में आईएमए-एएमएस के वाइस चेयरमैन डॉ. सूर्यकांत ने जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि गंभीर बीमार, बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कोरोना रोधी टीके की एहतियाती डोज लगवाने की सलाह दी है,जिससे स्थिति गंभीर होने से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कई महीने बाद एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद हजार के आंकड़े को पार कर गयी है। एक बार फिर से गंभीर बीमार, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो रही है,वायरस की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ रही है।

डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है बल्कि कमजोर हुआ है। ऐसे में कोरोना को लेकर लापरवाही बरतना स्वयं व अन्य को संकट में डाल सकता है। ऐसे में अनुशासन का कड़ाई से पालन ही कोरोना संकट से बचा सकता है।

क्या करें –

– उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखना

– भीडभाड़ में जाने से बचना

– बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग उचित प्रकार से करना

– कोरोना रोधी टीकाकरण कराना

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: कांस्टेबल ने रक्त देकर बचाई महिला की जान

ताजा समाचार

कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे
पश्चिम बंगाल में हिंदू बन रहे निशाना, ममता सरकार की उलटी गिनती शुरू : भाजपा 
कानपुर में महिला की कार से कुचलकर हत्या में दो को उम्रकैद: तीन आरोपी कोर्ट से दोषमुक्त
कानपुर में कार में बैठकर लगा रहे थे आईपीएल में सट्टा...पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला