बरेली: वैष्णो देवी की यात्रा से लौट रहे व्यक्ति की अमरनाथ एक्सप्रेम में मौत, जंक्शन पर उतारा गया शव

बरेली: वैष्णो देवी की यात्रा से लौट रहे व्यक्ति की अमरनाथ एक्सप्रेम में मौत, जंक्शन पर उतारा गया शव

बरेली, अमृत विचार। मां वैष्णों की की यात्रा करके लौट रहे दोस्तों में से एक 53 वर्षीय दोस्त एएन पाठक की तबियत अचानक से बिगड़ गई। आनन फानन में टीटीई को सूचना दी गई। इसके बाद मुरादाबाद में डॉक्टर को भी दिखाया। मगर बरेली पहुंचने से पहले ही उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। दोस्तों …

बरेली, अमृत विचार। मां वैष्णों की की यात्रा करके लौट रहे दोस्तों में से एक 53 वर्षीय दोस्त एएन पाठक की तबियत अचानक से बिगड़ गई। आनन फानन में टीटीई को सूचना दी गई। इसके बाद मुरादाबाद में डॉक्टर को भी दिखाया। मगर बरेली पहुंचने से पहले ही उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। दोस्तों ने बरेली जंक्शन पर चैन पुलिंग कर उन्हें उतारा। तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक को ट्रेन में अचानक होने लगी घबराहट, लगा एसिडिटी है
दरअसल, एएन पाठक मूल रुप से रहने गोरखपुर के चिमचा के रहने वाले थे। उनके साथियों ने बताया कि वह सब साथ में नवरात्रि में मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय सहारनपुर से निकलने के बाद अचानक से मृतक एएन पाठक को घबराहट होने लगी। जिसकी सूचना उन्होंने कोच के टीटीई को दी। मुरादाबाद स्टेशन पर उन्हें रेलवे के डॉक्टर ने अटेंड किया। देखा तो ब्लड प्रेशर (बीपी) बढ़ा हुआ था। जिसके बाद वहां पर डॉक्टर ने दवा दे दी। मगर उनकी तबियत और ज्यादा खराब होने लगी। बरेली जंक्शन पर जब उन्हें उतारा गया तब तक वह दम तोड़ चुके थे।

अष्टमी का था व्रत, कुछ खाया भी नहीं था
बताया जा रहा है कि एएन पाठक का बुधवार को दुर्गा अष्टमी का व्रत था। जिसकी वजह से उन्होनें कुछ खाया भी नहीं था। ट्रेन के जंक्शन पहुंचते ही एक दोस्त भागते हुए आरपीफ के पास पहुंचा को पूरी घटना बताई। जिसके बाद आरपीएफ-जीआरपी ने शव को जंक्शन पर उतारा।

इसे भी पढ़ें…

वर्क टू आंदोलन को धार देंगे अधिकारी, 3 घंटे का हुआ कार्य बहिष्कार