सैफई पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर, सीएम योगी ने पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

सैफई पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर, सीएम योगी ने पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

अमृत विचार, इटावा: समाजवादी पार्टी के लिए आज बेहद दुखद दिन है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरी पार्टी सहित देशभर में शोक की लहर है। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मुलायम का पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा। शव पहुंचने के कुछ देर बाद ही सीएम योगी भी पहुंचे …

अमृत विचार, इटावा: समाजवादी पार्टी के लिए आज बेहद दुखद दिन है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरी पार्टी सहित देशभर में शोक की लहर है।

सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मुलायम का पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा। शव पहुंचने के कुछ देर बाद ही सीएम योगी भी पहुंचे और पुष्प चक्र चढ़ाकर मुलायम को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंचे।

जब तक सूरज चांद रहेगा मुलायम सिंह का नाम रहेगा जैसे नारे गूंज उठे। हजारों लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े। पुलिस प्रशासन को भीड़ को निय‌ंत्रित करने के लिए काफी मुश्किल हुई। सैफई गांव में वीआईपी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंगलवार को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव सहित कई प्रदेशों के नेतागण आ सकते हैं।

करहल कट पर पार्थिव शरीर के पहुंचते ही हजारों लोग अपने नेता की एक झलक पाने को उमड़ पड़े। मुलायम सिंह यादव अमर रहें अमर रहें के नारे वातावरण में गूंजते रहे। शाम को उनका पार्थिव शरीर सैफई आवास पर पहुंचा। आवास पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सपा महासचिव रामगोपाल यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, धमेंद्र यादव, तेज प्रताप ‌सिंह यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव सहित अन्य परिवारीजन मौजूद रहे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा।

सीएम योगी पहुंचे

सैफई। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ सायं पौने छह बजे लखनऊ से सीधे सैफई हवाई पट्टी पहुंचे। वहां उन्होंने नेताजी के पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि अर्पित की। परिवारीजनो को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया।