Bareilly: मुर्दे ने कर दिया 1.75 करोड़ की जमीन का सौदा? 21 साल पहले हुई थी मौत, देखकर चौंक गए एसपी सिटी

मृत्यु प्रमाण पत्र देखकर चौंक गए एसपी सिटी, पीलीभीत के राइस मिलर समेत छह पर होगी कार्रवाई

Bareilly: मुर्दे ने कर दिया 1.75 करोड़ की जमीन का सौदा? 21 साल पहले हुई थी मौत, देखकर चौंक गए एसपी सिटी
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार : मॉडल टाउन में 2784 वर्ग जमीन का 1.75 करोड़ रुपये में एग्रीमेंट में बड़ा खेल सामने आया है। जिसके नाम से एग्रीमेंट किया गया, उसकी 21 साल पहले ही मौत हो गई है। यही नहीं मृतक के नाम से लखनऊ में शिकायत भी की गई। शासन के निर्देश पर जब एसपी सिटी मानुष पारीक ने जांच की तो वह चौंक गए। एक आरोपी ने सोमवार को एसपी सिटी के यहां अपने बयान दर्ज कराए। इस मामले में एग्रीमेंट करने वाले पीलीभीत के राइस मिलर समेत छह लोग फंस सकते हैं।

पीलीभीत के मोहल्ला डोरीलाल निवासी राइस मिलर, शाहजहांपुर और बीसलपुर निवासी चार लोगों के नाम 15 अक्टूबर को बरेली निवासी संतोष कुमार टंडन के नाम से 15 अक्टूबर को जमीन का एग्रीमेंट किया गया था। बयाना में 25 लाख रुपये एडवांस भी दिए गए। एग्रीमेंट में शाही और इज्जतनगर क्षेत्र के करमपुर चौधरी निवासी दो लोगों के गवाह के रूप में हस्ताक्षर हैं। संतोष टंडन की मौत 6 सितंबर 2003 को हो चुकी है। संतोष टंडन के पक्ष के लोगों ने मामले की शिकायत शासन में की और संतोष टंडन के मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज सौंपे। मामले की जांच एसपी सिटी के पास पहुंची। एसपी सिटी ने जब दस्तावेजों का निरीक्षण किया तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आया।

दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने कहा कि शिकायत निराधार
इस प्रकरण में दूसरे पक्ष के मॉडल टाउन निवासी एक व्यापारी का नाम भी सामने आया है। व्यापारी का कहना है कि उनका इस प्रकरण से कोई भी लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि संतोष टंडन की मौत का प्रमाण पत्र भी उन्होंने ही सौंपा है। बताया कि संतोष के भाइयों ने अपनी संपत्ति को बेच दिया था। तहसीलदार और लेखपाल की जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है।

जमीन से मेरा कोई लेना देना नहीं
राइस मिलर ने बताया कि उन्होंने एग्रीमेंट निरस्त करा दिया है। सीबीगंज मथुरापुर के कुछ लोग उनके पास आए थे और संतोष टंडन से मिलवाया था। जमीन के दस्तावेज दिए और चेक कराने पर दस्तावेज सही निकले। इसके बाद ही उन्होंने एग्रीमेंट कराया। मॉडल टाउन चौकी से फोन आया तो उन्हें पता चला कि मामला फर्जी है। सोमवार को इस प्रकरण की शिकायत उन्होंने भी एसपी सिटी से की है।

मामले की जांच की जा रही है। दूसरा पक्ष भी आया था। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा -मानुष पारीक एसपी सिटी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सिपाही ने अपनी पत्नी के पेट में घोंपा चाकू, घर छोड़कर भागा

ताजा समाचार