अलीगढ़: रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी में घिरे दो एएमयू छात्र, खंगाली जा रही डिटेल्स
अलीगढ़, अमृत विचार: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम ब्लास्ट कर उड़ाने वाले एटीएस की रडार पर हैं। एटीएस की जांच में एएमयू छात्रों का नाम सामने आ रहा है। एटीएस ने सीसीटीवी और ई रिक्शा चालक की पहचान के आधार पर दो संदिग्ध कश्मीरी छात्रों की डिटेल्स एएमयू प्रशासन को सौंपी है। उधर एएमयू इंतजामिया भी छात्रों की डिटेल खंगालने में जुट गई है।
ई रिक्शा चालक ने दी थी जानकारी
8 नवंबर को रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट करने की सूचना एक ई रिक्शा चालक ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र की भंभोला चौकी के इंचार्ज को दी थी। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया था। बम ब्लास्ट की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई और रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट लागू कर दिया। इसके बाद ATS ने भी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की कमान संभाली।
लगातार रखी गई नजर
ई रिक्शा चालक की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी गई। वहीं एटीएस ने जिला पुलिस को साथ लेकर संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस ने संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की।
7 नवंबर की देर रात अलीगढ़ स्टेशन से किया था ई रिक्शा
ई रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर की देर रात दो युवक अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से बाहर आए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए रिक्शा किया था। चालक ने बताया कि वह ई-रिक्शा में बैठकर ही रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की प्लानिंग कर रहे थे। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज रोड पर ही उतर गए। अगले दिन 8 नवंबर को सुबह ई रिक्शा चालक ने चौकी प्रभारी के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी थी।
सीसीटीवी फुटेज और ऑनलाइन पेमेंट से हुई पहचान
रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। ई रिक्शा चालक की सूचना के आधार पर सीसीटीवी में कैद हुए दोनों युवकों की पहचान भी ई रिक्शा चालक ने की। वहीं युवकों ने मेडिकल कॉलेज रोड पर एक दुकान से कुछ सामान खरीदा था, जिसका
उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट भी किया था। अब सुरक्षा एजेंसियां दोनों छात्रों की अकाउंट डिटेल भी खंगाल रही है। इन्ही सूचनाओं को एकत्रित कर एटीएस ने एएमयू प्रशासन को दोनों संदिग्ध कश्मीरी छात्रों की जानकारी दी है और एएमयू प्रशासन से जल्द ही डीटेल्स एकत्रित कर सौंपने को कहा है।
प्रोक्टर बोले- दो छात्रों की मांगी है सूचना
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि सुरक्षा पुलिस ने उन्हें दो छात्रों की डीटेल्स सौंपी है, जो संदेह के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि एएमयू में करीब 35000 छात्र अध्यनरत हैं, इनमें से दो छात्रों की डिटेल निकालने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन जैसे ही इनकी सूचना सामने होगी तुरंत पुलिस को अवगत करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत