तमिलनाडु के कपड़ा उद्योग पर मुख्यमंत्री स्टालिन की प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप की मांग

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने कपड़ा उद्योग में उत्पन्न संकट और कपास तथा सूत के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को इस मसले पर हस्तक्षेप का अनुरोध किया। उन्होंने एक साल में तीन माह से आठ महीने तक की कपास खरीद के …
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने कपड़ा उद्योग में उत्पन्न संकट और कपास तथा सूत के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को इस मसले पर हस्तक्षेप का अनुरोध किया। उन्होंने एक साल में तीन माह से आठ महीने तक की कपास खरीद के लिए कताई मिलों को बैंकों द्वारा दी जाने वाली नकद ऋण सीमा को बढाने और बैंकों की मार्जिन मनी 25 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने की अपील की है।
श्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री को लिखे अर्ध-सरकारी पत्र में एक साल में तीन माह से आठ महीने तक की कपास खरीद के लिए कताई मिलों को बैंकों द्वारा दी जाने वाली नकद ऋण सीमा को बढाने और बैंकों की मार्जिन मनी 25 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने की अपील की है। पत्र की प्रति यहां मीडिया को भी जारी की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अनिश्चित स्थिति का राज्य के कपड़ा उद्योग पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। तमिलनाडु में बड़ी संख्या में कताई, बुनाई और परिधान इकाइयों को अनिश्चित मांग के कारण बंद होने के खतरे का सामना करना पड़ता है।
आपूर्ति के लिए स्वीकार्य कीमत और उत्पादन लागत के बीच अंतर होने से भी यह खतरा बढ़ा है। उन्होंने कहा,“परिणामस्वरूप, वस्त्र निर्माताओं को भारी नुकसान हो रहा है और कई एमएसएमई इकाइयां पहले ही अपना परिचालन बंद कर चुकी हैं। इसके कारण बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराने वाले इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार छिन गया है।
” उन्होंने कहा कि इस स्थिति का सहकारी क्षेत्र में हथकरघा बुनकरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बुनकर धागों की खरीद करने और कपडे के बुनकरों की मांग को पूरा नहीं पाते हैं। श्री स्टालिन ने कहा कि उद्योग में लोगों के बीच असंतोष बढ़ रहा है तथा बुनकर काफी परेशान है। उन्होंने श्री मोदी से स्थिति को गंभीरता से लेने का अनुरोध करते हुए मूल्य वृद्धि पर लगाम और कपड़ा मूल्य में परिणामी व्यवधानों को अविलंब समाप्त करने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें- सर्वदलीय सुझाव के बाद जातीय जनगणना कराने के प्रारूप को कैबिनेट से ली जाएगी मंजूरी- मुख्यमंत्री नीतीश