सीएम चन्नी बोले- एमएसपी गारंटी कानून बनने तक कृषि कानून वापसी की घोषणा का अर्थ नहीं

सीएम चन्नी बोले- एमएसपी गारंटी कानून बनने तक कृषि कानून वापसी की घोषणा का अर्थ नहीं

लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि कृषि कानून वापस लिया जाना काफी नहीं है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून बनना चाहिए। मुख्यमंत्री किसान आंदोलन के दौरान मारे गये पांच किसानों के परिजनों को नियुक्ति पत्र देते हुए बोल रहे थे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ …

लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि कृषि कानून वापस लिया जाना काफी नहीं है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून बनना चाहिए। मुख्यमंत्री किसान आंदोलन के दौरान मारे गये पांच किसानों के परिजनों को नियुक्ति पत्र देते हुए बोल रहे थे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ थे।

चन्नी ने कहा कि कृषि कानून वापस लेने की घोषणा तब तक आधारहीन है जब तक फसल पर एमएसपी की गारंटी नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करे कि किसान के उगाये अन्न् का हर दाना एमएसपी पर लिया जाएगा और निजी हाथों उसका शोेषण नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन पंजाब और किसानों के लिए महत्वपूर्ण होंगे और उन्हें अतिरिक्त सावधान रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन हमेशा देश में लोकतांत्रिक व मानवाधिकारों को बचाने की लड़ाई के रूप में याद किया जाएगा।

चन्नी ने कानून रद्द करने की प्रधानमंत्री की घोषणा का ‘स्वागत‘ करने वाले राजनीतिक नेताओं को ‘छद्म राष्ट्रवादी नेता‘ करार देते हुए कहा कि खुशियां मनाने का तुक क्या है जब 700 से ज्यादा किसान आंदोलन में जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग एक तरह से केंद्र सरकार की तरफ से आंदोलनकारी किसानों पर पिछले साल भर में किये अत्याचाराें का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने बिना किसीका नाम लिये आरोप लगाया कि अपने तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक नेता किसानों व प्रदेश के हितों को कुर्बान करने में लगे हुए हैं। उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार आंदोलन में मारे गये किसानों की याद में स्मारक बनायेगी।

इसे भी पढ़ें…

लापरवाही: पश्चिम बंगाल में टीके की दूसरी खुराक के लिए समय पर नहीं पहुंचे 18 लाख लोग