हरदोई: विद्यालय में बाल संसद का हुआ गठन, प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री व 9 मंत्रियों ने ली शपथ

हरदोई: विद्यालय में बाल संसद का हुआ गठन, प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री व 9 मंत्रियों ने ली शपथ

माधौगंज( हरदोई)। जिले में क्षेत्र ग्राम पंचायत बांसा स्थित संविलयन विद्यालय में बाल संसद के गठन के लिए चुनाव प्रकिया का आयोजन मंगलवार को किया गया। चुनाव में प्रत्याशी के रूप में आठ बच्चों ने जोर-शोर से प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाता बच्चों से अपील की। मतदान के लिए ईवीएम …

माधौगंज( हरदोई)। जिले में क्षेत्र ग्राम पंचायत बांसा स्थित संविलयन विद्यालय में बाल संसद के गठन के लिए चुनाव प्रकिया का आयोजन मंगलवार को किया गया। चुनाव में प्रत्याशी के रूप में आठ बच्चों ने जोर-शोर से प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाता बच्चों से अपील की।

मतदान के लिए ईवीएम एप का उपयोग किया गया। मतदान में कुल 189 बच्चों ने अपने मतों का प्रयोग किया। सबसे अधिक 75 वोट पाकर आंशिक देवी ने प्रधानमंत्री के पद पर कब्जा किया। वहीं, मंगलवार को विद्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ग्राम प्रधान सम्पूर्णानन्द ने प्रधानमंत्री के रूप में अंशिका देवी को, उप प्रधानमंत्री के पद पर मोहम्मद कैफ, दिव्यांशु को गृह विभाग, दीपक कुमार को शिक्षा विभाग, वैष्णवी द्विवेदी को सांस्कृतिक एवं खेल मंत्रालय, उबैद को प्रयोजन एवं अनुशासन विभाग, तनु पारस को पुस्तकालय एवं विज्ञान विभाग, प्रांशु शर्मा को जल एवं पर्यावरण विभाग, ऋतिक कुमार, अंशु कुमार को कृषि एवं शिल्प विभाग और अमन कुमार को व्यवस्था एवं खोया पाया विभाग के मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई।

पढ़ें: बेरोजगारी से निपटने की रणनीति बताएंगे केजरीवाल: सभाजीत सिंह

मुख्य अतिथि ने बाल संसद के सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यालय परिवार को बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए बाल संसद के गठन की प्रकिया की प्रसंशा करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के नए प्रयासों से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास से बच्चों को कोई विषय कठिन नहीं लगेगा। इसके अलावा बाल संसद के गठन में एचसीएल फाउंडेशन ने पूरा सहयोग किया। शपथ ग्रहण समारोह में एचसीएल फाउंडेशन के रंजन शाही आदि अभिभावक व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ताजा समाचार

Auraiya News: किशोरी के साथ दुष्कर्म के दो दोषियों को कारावास...एक को उम्रकैद तो दूसरे को 20 वर्ष की सजा
Bareilly News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से की अपील, 125 लोकसभा सीट पर नोटा और 124 पर बसपा के लिए करें वोट
Chitrakoot: संदिग्ध हालत में आग से पति-पत्नी झुलसे...डॉक्टर बोले- दोनों की हालत गंभीर, शरीर सो आ रही केरोसिन की बदबू
रामपुर: डंपर ने किसान नेता की कार को मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त
बहराइच: चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग, तीन घर जले, बालिका झुलसी
Kannauj: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड, एक आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार, कहीं चुनाव में गड़बड़ी के लिए तो नहीं हो रहे थे तैयार...