बेरोजगारी से निपटने की रणनीति बताएंगे केजरीवाल: सभाजीत सिंह

बेरोजगारी से निपटने की रणनीति बताएंगे केजरीवाल: सभाजीत सिंह

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रोजगार गारंटी रैली को लेकर आयोजित कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक में कहा, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ आप की रणनीति बताने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली को …

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रोजगार गारंटी रैली को लेकर आयोजित कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक में कहा, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ आप की रणनीति बताने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: मोबाइल शॉप पर चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वह बेरोजगारी को लेकर पार्टी की रणनीति उत्तर प्रदेश की जनता को बताएंगे।उन्होंने कहा कि योगी राज में रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां मिल रही है। सुहागि‍न शिक्षामित्र बहनों को नौकरी के लिए मुंडन कराना पड़ रहा है। योगी राज में बेरोजगारी की समस्‍या और गहराई है। पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल, जिला अध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली, महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति,आलोक द्विवेदी, हर्षवर्धन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

”आप” ने ‘फ्री बिजली की बात जनता के साथ’ अभियान की शुरुआत

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी की ओर से रविवार को ‘फ्री बिजली की बात जनता के साथ’ अभियान की शुरुआत सुल्तानपुर के कादीपुर से प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की। उन्होंने जनसभा कर इस मुद्दे पर जनता की राय जानी और 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली सहित बकाया बिल माफ करने की अरविंद केजरीवाल की गारंटी वाला कार्ड नागरिकों से भरवाया।  पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें:- यूपी: आम आदमी पार्टी ने ‘फ्री बिजली की बात जनता के साथ’ अभियान की शुरुआत