छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के केशला गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से खुलासो सारथी, उसकी बेटी कमला सारथी और ग्रामीण सुखीराम …

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के केशला गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से खुलासो सारथी, उसकी बेटी कमला सारथी और ग्रामीण सुखीराम बंजारा की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि लैलूंगा से 10 किलोमीटर दूर केशला गांव के ग्रामीण किसी काम के सिलसिले में गांव के मैदान में थे, तभी वहां तेज बारिश होने लगी। उन्होंने बताया कि बारिश से बचने के लिए ग्रामीण जब तालाब के किनारे स्थित मंदिर में गए, तब वहां आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में खुलासो, कमला और सुखीराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस दल ने बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आठ लाख के इनामी नक्सली समेत नौ ने किया आत्म समर्पण

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें