अल्मोड़ा: दो साल से बंद पड़ी बस सेवा फिर से हुई शुरू

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बीते दो साल से बंद पड़ी अल्मोड़ा-मौलेखाल बस सेवा सोमवार से फिर शुरू हो गई है। इस सेवा का संचालन केएमओयू कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस बस सेवा के शुरू होने से दूरदराज के लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। यह बस जिला मुख्यालय से प्रतिदिन सुबह दस …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बीते दो साल से बंद पड़ी अल्मोड़ा-मौलेखाल बस सेवा सोमवार से फिर शुरू हो गई है। इस सेवा का संचालन केएमओयू कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस बस सेवा के शुरू होने से दूरदराज के लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। यह बस जिला मुख्यालय से प्रतिदिन सुबह दस बजे रवाना होगी।

दरअसल बीते दो साल से अल्मोड़ा-मौलेखाल बस सेवा ठप पड़ी हुई थी। पूरे कोरोना काल में इस बस सेवा का संचालन नहीं हो सका। जबकि स्थिति सामान्य होने के बाद भी यह बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी। जिस कारण मौलेखाल से भिकियासैंण, भतरौंजखान, रानीखेत और अल्मोड़ा आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

पिछले दो सालों से इन क्षेत्रों के लोग महंगे दामों में दूसरे वाहनों से सफर करने को मजबूर थे। सोमवार को केएमओयू के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आरटीओ डा. गुरुदेव सिंह और बस मालिक महेंद्र सिंह बिष्ट के सहयोग से यह सेवा फिर से शुरू की गई है। केएमओयू के पदाधिकारियों के अनुसार बस प्रतिदिन इस बजे मौलेखाल के लिए रवाना होगी और अगले दिन साढ़े छह बजे वहां से अल्मोड़ा को रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से दूरस्थ विकास खंड सल्ट के लिए यह एकमात्र रेगुलर बस सेवा है।