हल्द्वानी: कर्फ्यू नियम तोड़ने पर आढ़ती, होटल मालिक समेत 14 लोगों‍ पर रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी: कर्फ्यू नियम तोड़ने पर आढ़ती, होटल मालिक समेत 14 लोगों‍ पर रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल में पिछले 24 घंटे के भीतर नियमों का उल्लघंन करते आढ़ती, होटल मालिक, दुकानदार समेत 15 लोग पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसते हुए विभिन्न अभियोगों में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने नवीन मंडी में चेकिंग के दौरान तीन आढ़ितयों को सोशल डिस्टेंशिंग के उल्लघंन पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल में पिछले 24 घंटे के भीतर नियमों का उल्लघंन करते आढ़ती, होटल मालिक, दुकानदार समेत 15 लोग पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसते हुए विभिन्न अभियोगों में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस ने नवीन मंडी में चेकिंग के दौरान तीन आढ़ितयों को सोशल डिस्टेंशिंग के उल्लघंन पर पकड़ा। आढ़त में भीड़ उमड़ी थी। आरोपी आढ़ती मोहन चंद्र, फैज, रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान बरेली रोड पर ख्वाजा होटल खुला पाया गया। इस पर होटल मालिक रिजवान और कर्मचारी अनीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। काठगोदाम में दुकानें खुली पाए जाने पर आरोपी सरताज अहमद, मोहम्मद समीर, रूपराज, जीवन राम, राजू मौर्य, रमेश मेहरा, सुनील कुमार, गोपाल सिंह, कंचन बिष्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

राजपुरा रेलवे पटरी के पास परचून की दुकान खोलने पर व्यापारी शिव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इससे पहले भी पुलिस दुकानदार को समय से दुकान बंद न करने को लेकर चेतावनी देती आ रही थी। लेकिन वह बाज नहीं आया तो कानूनी शिकंजा कस दिया। इधर, सुभाष नगर दुर्गा मंदिर पार्क के सामने एक जनरल स्टोर शाम के वक्त खुला मिला। पुलिस ने आरोपी दुकानदार रामनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर, बनभूलपुरा में फुटवियर की दुकान खुली मिली। इस पर दुकानदार नसीम अहमद के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

ताजा समाचार

कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा