ब्रिटेन में पिछले 30 वर्षों में सबसे बड़ी रेल हड़ताल, वेतन और नौकरी में कटौती को लेकर एकजुट हुए यूनियन

ब्रिटेन में पिछले 30 वर्षों में सबसे बड़ी रेल हड़ताल, वेतन और नौकरी में कटौती को लेकर एकजुट हुए यूनियन

लंदन। ब्रिटेन में मंगलवार को 11 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग को लेकर यूनियन के 50,000 सदस्यों के हड़ताल पर जाने के बाद इसे 30 साल में सबसे बड़ी रेलवे कर्मचारी हड़ताल माना जा रहा है। इस बीच, ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) ने लोगों से किसी भी तरह की यात्रा से बचने की अपील की …

लंदन। ब्रिटेन में मंगलवार को 11 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग को लेकर यूनियन के 50,000 सदस्यों के हड़ताल पर जाने के बाद इसे 30 साल में सबसे बड़ी रेलवे कर्मचारी हड़ताल माना जा रहा है। इस बीच, ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) ने लोगों से किसी भी तरह की यात्रा से बचने की अपील की है क्योंकि यहां की ट्यूब रेल की सेवाएं अभी भी बाधित हैं।

बीबीसी के मुताबिक देशव्यापी इस हड़ताल से लंदन ओवरग्राउंड और एलिजाबेथ लाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा हड़ताल से ट्राम सेवाएं भी बाधित है। इस हड़ताल से प्रभावित लोग सफर करने के लिए निजी वाहनों या बसों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे सड़कों पर भीड़ होने से समस्या पैदा हाे गई है। खासकर, ग्रीनविच में ब्लैकवॉल टनल का हाल सबसे बुरा है।

इस बीच, ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन और नेटवर्क रेल की वेबसाइट क्रैश कर गई क्योंकि लोग लगातार अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वेबसाइट पर रूट तलाशने में जुटे हुए हैं। रेल एंड मैरीटाइम ट्रांसपोर्ट यूनियन (आरएमटी) के कर्मियों ने कहा कि लंदन में अंडरग्राउंड नेटवर्क के लिए टीएलएफ की योजनाओं की वजह से 600 नौकरियां गई हैं।

आरएमटी ने चेतावनी दी कि उनके सदस्य पेंशन और काम करने की स्थितियों में निरंतर बदलाव की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि ट्यूब रेल के ड्राइवर इस हड़ताल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन आरएटी कर्मियों के बिना स्टेशनों का संचालन संभव नहीं है। उल्लेखनीय है कि यह लंदन अंडरग्राउंड रेल कर्मियों की इस साल की चौथी हड़ताल है।

ये भी पढ़ें:- चेन्नईयिन एफसी में शामिल हुए आकाश सांगवान-सजल बाग, कही ये बात

ताजा समाचार

अयोध्या: भगवान राम लला के करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला कहा-यह भ्रमित और भ्रष्ट पार्टी की स्थिति है 
बाहुलबली धनंजय रिहा: काले रंग की 26 गाड़ियों के काफिले संग जौनपुर रवाना, पहचान थी 9777 
जम्मू - कश्मीर में सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क...पाकिस्तान में रह रहे सभी सात आतंकी
Banda News: ऑनलाइन खसरा जारी नहीं होने से किसान परेशान...किसान सेवक जयराम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
 जौनपुर: बीजेपी के दोनों प्रत्याशी हैं मालामाल, जानिए कुल संपत्ति का ब्योरा
Banda: नियम विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने प्रिटिंग प्रेस संचालकों पर होगी कार्रवाई, एमसीएमसी सेल प्रभारी ने दी सख्त हिदायत