दो पत्नियों वाले बीजेपी सांसद, करवा चौथ पर एक साथ किया अपने ‘चांद’ का दीदार
उदयपुर। करवा चौथ के व्रत का समापन हो गया है, लेकिन इस बीच इस त्योहार के जाने के बाद अलग-अलग वायरल न्यूज और वीडियो सामने आ रहे हैं। कहा जाता है कि यह व्रत महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए करती है। इस दिन पत्नी निर्जला व्रत रहकर देर शाम को पूजा करने के बाद …
उदयपुर। करवा चौथ के व्रत का समापन हो गया है, लेकिन इस बीच इस त्योहार के जाने के बाद अलग-अलग वायरल न्यूज और वीडियो सामने आ रहे हैं। कहा जाता है कि यह व्रत महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए करती है। इस दिन पत्नी निर्जला व्रत रहकर देर शाम को पूजा करने के बाद अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को खोलती है।
ये भी पढ़ें- बारिश में इस बच्चे की मौज-मस्ती ने लूटा बूढ़ों का भी दिल, देखें ये Video
इस क्रम में इस त्योहार पर दो पत्नियां एक साथ एक ही पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखी थीं। जी हां, उदयपुर से बीजेपी के सांसद अर्जुनलाल मीणा की दो पत्नियां हैं। दोनों एक ही घर में एक साथ रहती हैं। इस मौके पर दोनों पत्नियों ने एक साथ व्रत करते हुए अर्जुनलाल मीणा की एक साथ पूजा की और उसके बाद दोनों ने एक साथ पानी पीकर अपना व्रत खोला।
सांसद अर्जुनलाल मीणा की दोनों पत्नियां कई वर्षों से अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत करती आ रही है। इस अवसर पर दोनों ने कथा सुनने व चांद निकलने पर अपने पति सांसद मीणा को पारम्परिक तरीके से तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर व आरती कर दोनों ने एक साथ छन्नी से अपने चांद और मीणा का दीदार किया।
इस मौके पर अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे लेकिन अब वह ठीक है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पत्नियों के व्रत की वजह से ठीक हो पाए हैं। इससे पहले वे कई दिनों तक दिल्ली के अस्पताल में भर्ती रहे थे।
बीजेपी सासंद ने दोनों सगी बहनों से शादी की है। दोनों सगी बहनों से मीणा के शादी करने से दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। सांसद अर्जुनलाल मीणा की पहली पत्नी का नाम राजकुमारी है, जो पेशे से टीचर हैं। दूसरी पत्नी का नाम मीनाक्षी है, जो गैस एजेंसी की मालकिन है। बता दें, आदिवासी अंचल में यह परम्परा है कि कई पुरुष एक से अधिक महिलाओं से विवाह कर सकता है।
गौरतलब है कि अर्जुनलाल मीणा राजस्थान के 25 सांसदों में से एक हैं। 2014 की मोदी लहर में भी वो सांसद चुने गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर उदयपुर की जनता ने मीणा को चुनकर संसद पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें- तस्वीर देखते ही हो गए ना दंग!, ये है दोमुंहा सांप, कीमत 250000000 रुपए, कोर्ट में हुई पेशी