तस्वीर देखते ही हो गए ना दंग!, ये है दोमुंहा सांप, कीमत 250000000 रुपए, कोर्ट में हुई पेशी

तस्वीर देखते ही हो गए ना दंग!, ये है दोमुंहा सांप, कीमत 250000000 रुपए, कोर्ट में हुई पेशी

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय ज़िले में दो मुंह वाला एक सांप मिला है जिसकी तस्वीर सामने आई है। अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ने बताया कि यह रेड सैंड बोआ सांप है और इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा, आमतौर पर तस्कर इसका इस्तेमाल करते हैं और इसे विदेश …

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय ज़िले में दो मुंह वाला एक सांप मिला है जिसकी तस्वीर सामने आई है। अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ने बताया कि यह रेड सैंड बोआ सांप है और इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा, आमतौर पर तस्कर इसका इस्तेमाल करते हैं और इसे विदेश ले जाकर बेच देते हैं।

दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला रेड सैंड बोआ प्रजाति का सांप मिला है। इस सांप का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 25 करोड़ रुपए बताए जा रहे हैं। दरअसल, बरौनी प्रखंड के निंगा गांव में एक खेत से ये दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप मिला। सांप मिलने की सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा को दी गई। उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए वन विभाग को सूचित कर प्राधिकार बुलाया। स्नैक कैचर रंजीत दास को भी सांप के साथ बुलाया गया।

वन कर्मी प्राधिकार पहुंचकर उस दुर्लभ प्रजाति सांप को अपने साथ ले गए। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि इस सांप को पटना के वन्य जीव संरक्षण विभाग को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया सांप दुर्लभ प्रजाति का है। जो अधिकतर राजस्थान में मिलता है। इसका नाम रेड सैंड बोआ है, जिसे गांव में दोमुहां सांप कहा जाता हैं।

begusarai snake

रेड सैंड बोआ सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस दुर्लभ प्रजाति सांप को देखने के लिए प्राधिकार में लोगों की भीड़ लग गई। लोग पहली बार इस तरह के सांप को देख रहे थे। सांप लगभग ढाई फीट लंबा था और गेहुंआ कलर का था।

ये भी पढ़ें : Electric Flying Taxi: सच हुआ उड़ने वाली कार का सपना, दुबई में लॉन्च X2, देखें Video

प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि इस तरह के सांप का प्रयोग तस्कर और तांत्रिक करते हैं। ये दुर्लभ प्रजाति का है, गूगल में सर्च करने पर इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बताया जा रहा है। फिलहाल इसे संरक्षण के लिए वन विभाग को सौंपा गया, जिसके लिए पटना भेजा जाएगा।

दरअसल, बरौनी के नींगा गांव के पैरा विधिक स्वयंसेवक मुकेंद्र पासवान ने एक ग्रामीण को दो मुंह वाला सांप को पकड़ते देखा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा को दी। किसी तरह सांप को कोर्ट में लाने का निर्देश दिया गया। फिर स्वयंसेवक ने उस सांप को एक बड़े डिब्बे में डाल कर न्यायाधीश के सामने पेश किया। जायजा लेने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। तब आगे की कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें : Video: ‘अपनी मोटी मंत्री के लिए केक नहीं लाई’ स्मृति इरानी और इस बच्ची की मजेदार बातचीत

 

ताजा समाचार