बिजनौर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बिजनौर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बिजनौर/नूरपुर, अमृत विचार। नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम दौलतपुर के निकट बाइक सवार व्यक्ति की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया। जबकि ट्रक चालक मौका देखकर फरार …

बिजनौर/नूरपुर, अमृत विचार। नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम दौलतपुर के निकट बाइक सवार व्यक्ति की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया। जबकि ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोहल्ला रामनगर निवासी अनीस अहमद पुत्र अजीज अहमद व वसीम पुत्र अजीज बाइक से मुरादाबाद की औऱ जा रहे थे। जैसे ही वह मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम दौलतपुर के निकट पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट मे आ गए। ट्रक की चपेट में आने से अनीस अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया तथा चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया तथा घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर मृत व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया । पुलिस ट्रक चालक की तलाश मे जुट गई ।

घायल ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

अफजलगढ़। दो दिन पूर्व गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार पत्नी व बच्चे सहित गंभीर घायल हो गया था। राहगीरों ने घायल बाइक सवारों को सीएससी में भर्ती कराया था। जहां से उसके परिजन उसे काशीपुर के अस्पताल ले गए थे। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।

ग्राम चौहड़वाला निवासी रोहिताश पुत्र छोटे 29 वर्ष अपनी पत्नी ओमवती व तीन साल के बच्चे के साथ मोटर साइकिल द्वारा धामपुर से गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वह अली मस्जिद के सामने अफजलगढ़ पहुंचा तो तभी सामने से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहाँ से सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां रोहिताश कि हालत गंभीर देखते हुए उसके परिजन उसे काशीपुर के अस्पताल में ले गए थे जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर आने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया की जायेगी। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया ।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम के वकीलों ने किए सवाल, पासपोर्ट अधिकारी ने दिए जवाब

ताजा समाचार

Unnao Accident: हादसों में आठ की मौत व 22 घायल...देर रात छह मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम, हादसा देख दहल उठे लोग
बहराइच: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की DIG ने परखी जिले की सुरक्षा व्यवस्था
Unnao में बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने उम्मीदवार अशोक पांडेय के समर्थन में की जनसभा, बोले- युवाओं की नौकरी छीनकर राशन दे रही BJP
Health Tips: तरबूज के छिलके खाने से शरीर में होगा इतने तरीके का फायदा, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ : सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
मुरादाबाद : तंग गलियों में मुश्किल है आग पर काबू पाना, असालतपुरा की घटना याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे