रामपुर: आजम के वकीलों ने किए सवाल, पासपोर्ट अधिकारी ने दिए जवाब

रामपुर: आजम के वकीलों ने किए सवाल, पासपोर्ट अधिकारी ने दिए जवाब

रामपुर, अमृत विचार। विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में सुनवाई चल रही है। शु्क्रवार को बरेली के पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम अपनी गवाही देने पहुंचे। इस बीच बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने पासपोर्ट अधिकारी से कागजों से संबंधित जिरह की। करीब चार घंटे कार्रवाई चलने के बाद जिरह …

रामपुर, अमृत विचार। विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में सुनवाई चल रही है। शु्क्रवार को बरेली के पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम अपनी गवाही देने पहुंचे। इस बीच बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने पासपोर्ट अधिकारी से कागजों से संबंधित जिरह की। करीब चार घंटे कार्रवाई चलने के बाद जिरह पूरी नहीं हो सकी, अब इस मामले में 21 मई को सुनवाई होगी।

साल 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में सपा नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट रखने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें विवेचना के बाद विवेचक द्वारा आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया। विधायक अब्दुल्ला आजम की जमानत कोर्ट द्वारा मंजूर हो चुकी है। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। शुक्रवार को दो पासपोर्ट के मामले में बरेली से आए पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह की।

पासपोर्ट अधिकारी से बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कई सवाल किए। पूछा कि अब्दुल्ला आजम ने पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं के तहत क्या पांच हजार रुपये अर्थदंड जमा किया था। जिस पर पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि पासपोर्ट अधिनियम की धारा के प्रावधान के तहत अब्दुल्ला आजम ने पांच हजार रुपये अर्थदंड जमा कराया था।

अधिवक्ताओं ने पूछा कि विवेचना के समय विवेचक ने इस मुकदमे से संबंधित कोई भी पत्र आपको दिया था। जिस पर पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि नहीं। समयाभाव के कारण जिरह पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी। कोर्ट में तारीख के समय स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम और उनके साथ कई सपा नेता भी मौजूद रहे। वहीं भाजपा नेता आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे।

कोर्ट में आमने सामने रहे अब्दुल्ला व आकाश
कोर्ट में पहली बार ऐसा मौका था जब कोर्ट में विधायक अब्दुल्ला आजम और भाजपा नेता आकाश सक्सेना आमने सामने रहे। अब्दुल्ला अपने अधिवक्ताओं के साथ थे तो आकाश अपने अधिवक्ताओं के साथ मौजूद थे। दोनों नेताओं के समर्थक भी कोर्ट परिसर में थे। इसी वजह से कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था खूब रही।

ये भी पढ़ें:- संभल: दुष्कर्म का आरोपी आरपीएफ जवान निलंबित