बिजनौर : हरियाणा में रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बिजनौर : हरियाणा में रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। सोमवार शाम स्थानीय निवासी तीन युवकों की हरियाणा में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों व क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन शवों को देर शाम घर ले आये। थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर व मुस्सेपुर के तीन …

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। सोमवार शाम स्थानीय निवासी तीन युवकों की हरियाणा में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों व क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन शवों को देर शाम घर ले आये।

थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर व मुस्सेपुर के तीन युवक गत सोमवार गुरुग्राम (हरियाणा) में कारपेंटर का काम करने गए थे। सोमवार शाम को वह गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से लगभग 01 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने से उक्त तीनों युवकों की मौत हो गई।

तीनों आपस में दोस्त थे। ग्राम मिर्जापुर निवासी फैजान पुत्र दिलशाद 22 वर्ष, आदिल पुत्र फरीद 23 वर्ष व गांव मुस्सेपुर निवासी सउद पुत्र अरशद की मौत की सूचना मिलने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। शोक संतप्त परिजन शवों को लेने के लिए गुरुग्राम हरियाणा पहुँचे और मंगलवार की देर शाम शवों को घर ले आए। शवों के घर आते ही परिजनों व ग्रामीणो में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:- संभल : दो घरों में नकब लगाकर नकदी व जेवर समेत लाखों का माल उड़ाया