बिजनौर: युवक को जंगल में बुलाकर गोली मारी, हालत गंभीर
बिजनौर, अमृत विचार। बदमाशों ने चांदपुर क्षेत्र के गांव खानपुर खादर के एक युवक को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा के जंगल में बुलाकर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक की दादी की तहरीर पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार …
बिजनौर, अमृत विचार। बदमाशों ने चांदपुर क्षेत्र के गांव खानपुर खादर के एक युवक को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा के जंगल में बुलाकर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक की दादी की तहरीर पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की प्रात 7:30 बजे किसी ने मोबाइल से फोन करके चांदपुर क्षेत्र के गांव खानपुर खादर निवासी हिमांशु 18 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पवन सैनी हो थाना क्षेत्र के गांव धीवरपुरा के जंगल में बाइक से बुला लिया और घात लगाकर हिमांशु को गोली मारकर घायल कर दिया। इससे पूर्व सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हिमांशु को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ ले गए।
जहां चिकित्सकों ने हालत ठीक नहीं होने पर उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक की दादी संतोष देवी पत्नी रामलाल की तहरीर पर मामला धारा 307 में अज्ञात में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हिमांशु सैनी के बाप पवन सैनी की तीन माह पूर्व 18 फरवरी 2022 को घर में सोते हुए की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने गांव के ही एक ग्रामीण को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: ससुराल से लौट रहे राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत